Yamaha के स्कूटर्स बिक रहे बहुत सस्ते, मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जानिए डिटेल

कुछ ही दिन की बात है फेस्टिव सीजन का आगाज होने जा रहा है, जिसकी चहल-पहल तो अभी से शुरू हो गई है. त्योहारी बेला में हर इंसान नए-नए प्रोडक्ट्स की खरीदारी करना पसंद करते हैं. अगर आप भी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले अपडेट हो जाएं. इसकी वजह कि अब देशभर में कई कंपनियों की तरफ से फेस्टिव ऑफर शुरू कर दिए गए हैं, जहां बंपर छूट मिल रही है. अगर आप यामाहा का स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें.

यामाहा कंपनी के स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिस मौके का आप आराम से लाभ ले सकते हैं. आपको कंपनी की FZ , Fascino और Ray ZR स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप आराम से इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह होगा. यामाहा एफज़ेड सीरीज में 149 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन भी दिया जा रहा है, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है.

Yamaha Fascino पर मिल रहा कैशबैक

भारत की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली यामाहा कंपनी के Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर्स पर तगड़ा ऑफर दे रही है. इन स्कूटर्स की खरीदारी करने पर आपको 4 हजार तक का कैशबैक आराम से मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इसके साथ ही इन स्कूटर्स को 2999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदने का भी कर सकते हैं. इसके बाद फिर हर महीना किस्त के रूप में भुगतान कर सकते हैं.

Yamaha RayZR की कीमत

इन स्कूटर्स में 125 सीसीट एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन शामिल है, जिसमें 6500rpm पर 8.2hp पावर और 5000rpm पर 10.3Nm टॉर्क जनरेट का काम करता है. इसके साथ ही Yamaha Fascino की कीमत 79,900 रुपये (एक्स-शोरूम) और 91,430 रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है.

RayZR 125 Fi Hybrid का रेट 85,030 रुपये (एक्स-शोरूम) और 91,630 रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि यामाहा ने बीते साल दिसंबर में R3 और MT-03 को भारतीय मार्केट में पेशन किया था. इसके बाद ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था.