गजब है LIC की ये स्‍कीम, एकबार निवेश करने पर मंथली मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन, जानें डिटेल

LIC Saral Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को शानदार बनाने के लिए के लिए लोग निवेश करते हैं। रिटायरमेंट के लिए काफई लोग शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं। लेकिन शेयर मार्केट में रिस्क होने के कारण से लोग सरकारी स्कीम में निवेश करते हैं। अगर आप भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और रिटायरमेटं के लिए फिक्स इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको एलआईसी की शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, इसमें किी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है।

इसे भी पढ़ें: साउथ एक्ट्रेस Ishwarya Menon के आगे बी टाउन एक्ट्रेसस की ख़ूबसूरती भी पड़ जाती है फीकी, देखिए तस्वीरें!

इसे भी पढ़ें: Flipkar के Big Billion Days ने मचा दी धूम, अब iPhone 15 मिल रहा है मात्र ₹ 23,249 में।

गारंटीड मिलेगी पेंशन 

एलआईसी सरल पेंशन स्कीम में हर महीने पेंशन की गारंटीड मिलती है। इसकी खास बात ये है कि इसमें केवल एक बार निवेश कर सकते हैं और पूरी जिंदगी भर पेंशन का लाभ प्राप्त होता रहेगा। एलआईसी सलर पेंशन प्लान रिटायरमेंट के तौर पर खाता पॉपुलर है। ये स्कीम आपको रिटायरमेंट के बाद मंथली 12 हजार रुपये की पेंशन मिलती है।

अगर कोई शख्स प्राइवेट सेक्टर या फिर सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इनवेस्ट कर सकते हैं। उसको हर महीने पेंशन का लाभ पूरी जिंदगीभर प्राप्त होता रहेगा।

जानें स्कीम की खासियत

एलआईसी की इस सकीम की खासियत की बात करें तो 40 साल से कम आयु का शख्स निवेश नहीं कर सकता है। मैक्जिमम आप 80 साल तक इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत मंथली 1 हजार रुपये की प्लान लेते हैं। वहीं तिमाही कम से कम 3 हजार रुपये, छमाही 6 हजार रुपये और सालाना आधार पर 12 हजार रुपये एन्युटी लेनी होती है।

इसे भी पढ़ें: मात्र ₹2,199 में आप भी खरीद सकते है Apple iPad, जानें क्या है ऑफर और कंडीशन

इसे भी पढ़ें: Dance Video: बदली-बदली लागे गाने पर गोरी नागोरी ने ठुमकों से मचाई धूम, जमकर नाचे फैंस

मंथली मिलेगी 12 हजार रुपये की पेंशन

एलआईसी की इस स्कीम में कम से कम 12 हजार रुपये का सालाना एन्युटी प्लान ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत मैक्जिमम निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें आप अपनी इच्छानुसार निवेश कर सकते हैं। इस प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम का पेमेंट करके मंथली, तिमाही, छणाही और सालाना अनुसार निवेश कर सकते हैं। अगर आप 30 लाख का एन्युटी लेते हैं तो आप हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी।