ऑनलाइन खरीदारी में नहीं बरती यह सावधानी तो अकाउंट से उड़ जाएगी रकम, जानें

ऑनलाइन जमाने में साइबर ठगों का भी क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम नियम कायदे बनाए जाने के बाद भी साइबर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे है. साइबर फ्रॉड तरह-तरह के झांसे देकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. अब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिससे पहले ही ऑनलाइन सेल का भी आगाज हो चुका है.

अगर आप ऑनलाइन तरीके से सेल करने की सोच रहे हैं तो प्लीज साइबर ठगों से सावधान रहें, कभी पता चले की आपकी सारी रकम ही गायब हो गई. दरअसल, अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा आदि पर फेस्टिव सीजन की सेल आरंभ हो गई है. इन प्लेटफॉर्म से लोग पसंदीदा चीजों की खरीदारी करना पसंद करते हैं. आपको ऑनलाइन खरीदारी करते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा, यह सब नीचे जान सकते हैं.

यहां से करें खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही खरीदारी करनी होगी. आप फोन पर अनजान नंबर से आएं लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें. जिसे वेबसाइट के नाम के आगे https लिखा हो उसी पर क्लिक करना जरूरी समझें. s का मतलब सिक्योरिटी से होता है।

सोशल मीडिया पर इन बातों का रखें ध्यान

क्या आप जानते हैं कि विक्रेता अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए सोशल मीडिया को भी माध्यम बना रहे हैं. इसमें इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक प्रमुख हैं। इसमें सबसे ज्यादा यूज इंस्टाग्राम का किया जाता है. अगर आप इंस्टाग्राम से कोई वस्तु खरीद रहे हैं तो ऑलाइन पेमेंट ना करें. कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प पर ही क्लिक करें. ऐसे कई मामले हैं जहां पैसे ट्रांसफर होने के बाद सेलर अचानक गायब हो जाते हैं.

पार्सल से भी रहे सावधान

आपने देखा होगा कि कई बार कोई भी शख्स आपके घर डिलीवरी लेकर आ जाता है. फिर डिलीवरी के बदले पैसों की डिमांड करता है. जब शख्स कहता है कि उसने कोई सामान ऑर्डर नहीं कियो तो यह सीनियर नाम पर गिरोह के दूसरे व्यक्ति को फोन करता है. ऐसे में पार्सल कैंसिल करने की बात कहकर आपसे ओटीपी पूछता है. आप बिल्कुल भी ओटीपी ना बताएं. ओटीपी बताया तो चंद मिनटों में आपके अकाउंट के पैसे गायब हो जाएंगे.