IND vs BAN: टी-20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? जानिए बड़ा अपडेट

India vs Bangladesh T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी कानपुर में भारी बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. दूसरी तरफ अब बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने से जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज की चर्चा तेजी पकड़े हुए है.

इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई अभी से मंथन कर रही है. सीरीज को लेकर टीम का ऐलान भी अभी नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई की तरफ से किसी भी दिन भारतीय टीम स्क्वायड का ऐलान हो जाएगा. अब ऐसे में सभी के दिमाग में सवाल उठ रहा है कि किन खिलाड़ियों को टीम स्क्वायड में जगह मिलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पहले ही सन्यास का ऐलान कर चुके हैं.

शुभमन गिल का कट सकता पत्ता

भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बीते दिनों टी-20 में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें स्क्वायड में जगह मिलने की संभावना ना के बराबर बनी हुई है. यशस्वी जायसवाल और अभिशेष शर्मा को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ को भी मुश्किल से जगह मिलने की उम्मीद है. ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. शिवम दूबे और रिंकू सिंह को भी सीरीज में शामिल किया जा सकता है. गेंदबाजी के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को शामिल किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है. तूफानी गेंदबाज आवेश खान, हर्षित राणा, अर्शदीप और जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. टी-20 सीरीज के स्थाई कप्तान सूर्य कुमार यादव हैं. जिनसे काफी उम्मीदें हैं.

भारतीय टीम की संभावित स्क्वायड

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, नितेश कुमार रेड्डी. यह संभावित टीम स्क्वायड है. आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाना तय है.