Weather forecast: आसमान में डेरा डालेंगे काले बादल, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Monsoon Update: सितंबर का महीना अब आखिरी पड़ाव पर है, जिसमें मानसून की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में बीते दिन और देर रात बारिश होने से तापमान गिर गया. पहाड़ी हिस्सों में तो लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा. अब मानसूनी बरसात विदाई की तरफ बढ़ रही है.

देश के कई हिस्सों की हवा में ठंड का मिश्रण होने के साथ बरसात का स्तर काफी कम हो गया. इस बार बारिश ने महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब बारिश से इन इलाकों में राहत मिलने की संभावना जताई गई है. अगले कुछ दिन कई राज्यों में भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी कर दी है. यहां आसमानी बिजली से सावधान रहने की अपील की गई है.

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा गुजरात, उप हिमालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी कर दी है.

Image

बिहार, केरल में भी तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र के भी कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. 29 सितंबर को असम और मेघालय में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Image

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है, जहां तापमान में भी गिरावट का दौर जारी रहने वाला है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस ततक रहने की संभावना जताई गई है. अगले कुछ दिन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान और लद्दाख जैसे स्थानों पर मौसम साफ रह सकता है. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

इसके साथ ही दूसरे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 28 सितंबर यानी आज मौसम साफ रह सकता है. 3 अक्टूबर तक यहां बिल्कुल भी बारिश होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. उत्तराखंड में हालांकि आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.