100किमी रेंज वाला Zelio Mystery इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

भारतीय सड़कों पर अब तो इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार है, जिन्हें खरीदने को भी लोगों में काफी उत्सुकता दिख रही है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर चिंता बिल्कुल भी ना करें. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Zelio ने भारतीय मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर तहलका मचा दिया है. इस स्कूटर को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल सकता है.

इसे Mystery कहा जाता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम से आप 82,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. Zelio Mystery का लक्ष्य उन लोगों तक पहुंचाना है जो एक बढ़िया विकल्प चाहते हैं. वैसे भी इस स्कूटर की रेंज और फीचर्स एक दम शानदार है. अगर आप भी इसे फेस्टिव सीजन में खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बढ़िया विकल्प है जो हाथ से ना जाने दें.

चार कलर में लॉन्च किया गया स्कूटर

Zelio Mystery को चार कलर में लॉन्च किया गया है. इसमें रेड, ग्रे, ब्लैक और सी ग्रीन में पेश किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स भी एकदम शानदार हैं. कंपनी 72/29AH लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. जो 74V मोटर को पावर देने का काम करेगी.वहीं Zelio Mystery टॉप स्पीड 70KMPH है. इसे एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक चलाया जा सकता है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर के वजन की बात करें तो एक कुंतल 20 किलो है. स्कूटर की क्षमता 180 किलोग्राम लोड ले जाने की है. हार्डवेयर के मामले में Zelio Mystery फ्रंट और रियर दोनों जगह हाइड्रोलिक शाकॉ एब्जॉर्बर के साथ आता है. स्कूटर हार्डवेयर मामले में भी काफी बढ़िया है. Zelio Mystery स्कूटर आधनिक तकनीकी से भी लैस है. यह कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम की पेशकश करने का काम करेगा.

Zelio Mystery के फीचर्स बने आकर्षण का केंद्र

Zelio Mystery स्कूटर के फीचर्स एकदम लाजवाब हैं. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और एंटी लेप्ट अलार्म शामिल किया गया है. रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच और मोबाइल कंपोनेंट्स की चार्जिंग के हिसाब से यूएसबी भी दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि दूसरी तरफ कंपनी अपने हाई रफ्तार कार्गो स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें 90 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है. वहीं, 150 किमी लोड क्षमता होगी.