NPS में 60 साल से पहले निकाल पाएंगे पूरी रकम, जानें इसका नियम

NPS Rules: अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद तगड़ी पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दें एनपीएस आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें एनपीएस एक सरकारी स्कीम है जो कि मार्केट से लिंक्ड है। इसका सीधा अर्थ है कि इसमें मिलने वाला रिटर्न मार्केट में बेस्ड होता है। इस स्कीम में मैच्योरिटी के बाद पेंशन का लाभ प्राप्त होता है। जब आपको जरुरत हो तब आप पैसा निकाल सकते हैं।

एनपीएस के अनुसार, अगर कोई भी शख्स 60 साल के बाद इस स्कीम से बहार हो सकता है। इसका सीधा सा उद्देश्य रिटायरमेंट के लिए सेविंग करना होता है। ऐसे में रेगुलर विड्रॉल करना आसान नहीं होता है। बहराल ग्राहकों के पास आवश्यकताओं के लिए स्कीम की अवधि के समय पार्शियल विड्रॉल करने का ऑप्शन होता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana में किया है आवेदन, ऐसे पता करें 18वीं किस्त का लाभ होगा या फिर नहीं

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी में दिखने लग जाते हैं ये संकेत, न करें भूलकर भी अनदेखा!

पार्शियल विड्रॉल करने की मिलती है परमीशन

आपको बता दें इस स्कीम में 3 साल के लॉक इन पीरियड के बाद खास उद्देश्य के लिए पार्शियल विड्रॉल कर सकते हैं। वहीं 3 साल पूरा होने क बाद आप सिर्फ अपने योगदान का 25 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं। अपने एनपीएस खाते में आपके नियोक्ता के द्वारा किए गए योगदान को पार्शियल विड्रॉल की कैलकुलेशन के लिए माना जाएगा। आप पूरा निवेश करते समय 3 बार पैसा निकाल सकते हैं। कोई भी आदमी घर खरीदने, बीमारी के इलाज के लिए, पढ़ाई के लिए, शादी के लिए पैसा निकाल सकता है।

प्री-मैच्योरिटी का मिलता है ऑप्शन

आपको बता दें एनपीएस खाते में 60 साल तक निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको इससे पहले भी क्लोज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए चार्ज देना पड़ता है। सबसे पहले 5 साल पूरा होने के बाद आप इससे बाहर निकल सकते हैं। यदि आपने 60 साल की आयु पूरी होने के बाद एनपीएस में निवेश किया है तो तीन साल के बाद पैसा निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सरकार मुफ्त में दे रही 100 गज का प्लाट, साथ में देगी 6 लाख तक का लोन, फटाफट करें आवेदन

इसे भी पढ़ें: त्योहार में लाखों कर्मचारियों की चमकेगी किस्मत, बोनस में मिलेंगे 28200 रुपये, जानें डिटेल

इसके अलावा आप एकसाथ 20 फीसदी रकम ही निकाल सकत हैं। इसके अलावा तय समय से पहले पैसे निकालने की स्थिति में आप केवल 20 फीसदी का पैसा एकसाथ निकाल सकेंगे। वहीं बाकी का 80 फीसदी पैसा उपयोग आपके एन्युटी खरीदने के लिए करना होगा। इस रकम को आपको जीवन भर पेंशन देने के लिए किया जाएगा।

बाकी की 80 फीसदी रकम का उपयोग आपको एन्युटी लेने के बाद करना होगा। इस पैसे का उपयोग आपको करने पर जीवन भर पेंशन देने के लिए किया जाएगा। यदि आपके फंड में कुल जमा रकम 2.5 लाख रुपये कम हैं तो आपको पूरी रकम एकसाथ निकालने की परमीशन मिलेगी।