Glowing Skin: मुलेठी से पाएँ नेचुरल ग्लो, दाग़-धब्बे हो जाएंगे जड़ से खत्म!

Glowing Skin Tips: हर एक व्यक्ति कि ये चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा नेचुरली भी चमकती-दमकती रहे। वहीं, फेस में अगर कोई दाग़ धब्बे हैँ तो भी इससे जुड़ी प्रॉब्लम दूर हो जाए। इसके लिए बहुत सारे लोग केमिकल प्रोडक्टस का भी इस्तेमाल करते हैँ, वैसे तो ये इंस्टेंट रिएक्शन देते हैँ पर कुछ समय के बाद भी केमिकल रूप से त्वचा में कुछ न कुछ समस्या होना शुरू हो जाती है।

ऐसे में अगर आप नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैँ तो वो भी नेचुरल तरीके से तो मुलेठी का इस्तेमाल कर सकते हैँ। मुलेठी से होने वाले फायदों के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि ये न केवल इम्युनिटी को बूस्ट करता है बल्कि सुंदरता में चार चाँद लगाने में भी काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। इसके सेवन से दाग़ धब्बे कि समस्या दूर हो जाएगी साथ ही स्किन भी ग्लो करने लगेगी।

ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि अगर आप नेचुरल ख़ूबसूरती पाना चाहते हैँ तो किस तरह से मुलेठी का इस्तेमाल कर सकते हैँ। मुलेठी नेचुरल ख़ूबसूरती को बढ़ाने में काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकती है।

दाग़ धब्बे और पिम्पल्स कि समस्या को करता है जड़ से खत्म:

मुलेठी कई सारे एंटी इन्फेलेमेट्री जैसे गुणों से भरपूर होते हैँ। ये त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्यायों को दूर कर देते हैँ। साथ ही त्वचा में पिम्पल्स कि समस्या को दूर करते हैँ।मुलेठी रोजाना तो खाएं ही और साथ ही इसके फेस पैक को चेहरे में जरूर लगाएं।

मुलेठी नेचुरल रंगत को बढ़ाने में करती है मदद:

मुलेठी में इस प्रकार के तत्व पाए जाते हैँ जो चेहरे कि नेचुरल रंगत को निखारने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होते हैँ। ये जड़ से स्किन में पहुंच काले धब्बो कि प्रॉब्लम को दूर करते हैँ और साथ ही नेचुरल ग्लो को भी बढ़ाते हैँ। मुलेठी का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकता है।

त्वचा के नेचुरल ग्लो को रखता है बरकरार 

मुलेठी स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीन करती है साथ ही त्वचा नेचुरल तरह से शाइन करने लगती है। ये स्किन में मौजूद गंदगी को बाहर निकाल देता है, जिससे चेहरा एकदम क्लीन और मुलायम नजर आता है।

खाने के अलावा कैसे करें मुलेठी का उपयोग:

आप मुलेठी का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैँ। हम कुछ बहुत सरल से उपायों के बारे में आपको बताने जा रहे हैँ, जो आप अपने चेहरे में फेसपैक कि तरह इस्तेमाल कर रख सकते हैँ।

मुलेठी और हल्दी का फेस पैक 

एक चम्मच मुलेठी पाउडर, एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच दही

एक कटोरी में मुलेठी पाउडर लें, फिर इसमें हल्दी और दही को एक साथ मिलाएं, फिर एक तरह के स्मूथ पेस्ट को तैयार कर लें। अब आप इसे अपने फेस में 15 मिनट के लिए लगा लें, फिर हल्के गुनगुने पानी से फेस क्लीन कर लें। ये फेस पैक आपकी त्वचा को क्लीन करेगा साथ ही साथ पिम्पलस कि समस्या को भी जड़ से दूर कर देगा।

मुलेठी और शहद फेसपैक सामग्री 

एक चम्मच मुलेठी पाउडर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच गुलाबज़ल

विधि 

एक कटोरी में मुलेठी पाउडर लेना है, फिर शहद और गुलाब ज़ल को एक साथ मिला लेना है। इस मिश्रण को अपने फेस पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो अपने फेस को अच्छे से धो लें। आपके चेहरे से जुड़ी सभी समस्यायों को ये फेस पैक दूर कर देगा। आपकी त्वचा शाइन करने लग जाएगी।