SIM New Rule: टेलिकॉम विभाग का बड़ा एक्शन! सिम निकलवाने के लिए अब इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूर

SIM New Rule: यदि आप भी अपने लिए नया सिम कार्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं! तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाले हैं क्योंकि टेलीकॉम विभाग ने अपने सिम निकलवाने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है! और उसको लेकर इतनी सूचना भी जारी कर दी है जिसकी चर्चा आज हम आपसे इस पोस्ट में करने वाले हैं! तो चलिए हम आपको टेलीकॉम विभाग के इस नए आदेश के बारे में बताते हैं। 

दरअसल अब दूसरा संचार विभाग ने बताया कि सिम कार्ड खरीदने के लिए अब आपको कुछ इस तरह के कागजात की जरूरत होगी! वरना आपको नया सिम कार्ड नहीं मिल पाएगा! तो चलिए हम आप फोन डॉक्यूमेंट के बारे में बताते हैं। टेलिकॉम विभाग ने यह फैसला इसलिए लिया है! ताकि नकली सिम से होने वाले फर्जीवादे पर रोक लगा सके! टेलिकॉम विभाग ने इस आदेश की सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की थी और उन्होंने बताया था कि कोई भी व्यक्ति अगर सिम निकलवाता है, तो अपने दस्तावेजों को आवश्यक के अनुसार ऑपरेटर को प्रदान करें, ताकि वह आपके साथ किसी भी तरह का छल कपट न कर सके।

दूरसंचार विभाग ने बताया कि ग्राहक को नया सिम कार्ड खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं! जिसके अनुसार एक बड़े टेलीकॉम बदलाव के साथ अभी यूजर्स को केवाईसी और सेल्फ केवाईसी की सुविधा मिलेगी।

टेलिकॉम विभाग द्वारा केवाईसी रिफॉर्म में आधारित ईकेवाईसी सेल्फ केवाईसी और ओटीपी बेस्ड सर्विस में बदलने की सर्विस अब कर दी है! अब यूजर्स केवल आधार कार्ड से अपने लिए नया सिम खरीद सकेंगे टेलीकॉम कंपनी आधारित पेपरलेस वेरिफिकेशन फीचर का उपयोग करके अपने लिए अपना नया सिम कार्ड खरीद सकती है।

अगर आप भी अपने पास घर बैठे ऐसी रोजाना अपडेट करना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ जुड़ जाए क्योंकि हम समय-समय पर आपके लिए डेली अपडेट लेट रहते हैं!