1 अक्टूबर से नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, फटाफट जानें काम का अपडेट

नई दिल्लीः किसी भी महीने की पहली तारीख बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, जिसमें तमाम संस्थाएं अपने नियमों में बदलाव भी करती हैं. अब सितंबर का महीना आखिरी दौर में चल रहा है, जिसके बाद अब सभी को एक अक्टूबर का इंतजार है. क्या आपको पता है कि एक अक्टूबर से इस बार कुछ बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है.

किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है, यह जानना बहुत ही जरूरी है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. एनआरआई के लिए पीपीएफ के नियम भी बदलने वाले हैं. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सहित कई तरह के तरह के नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसे आप आराम से जान सकते है.

एनआरआई के लिए पीपीएफ नियमों में होगा बदलाव

एनआरआई के लिए पीपीएफ के नियमों में 1 अक्टूबर से नियमों में बदलाव होने जा रहा है. कोई एनआरआई अपने स्टेटस बताए बिना पीपीएफ में निवेश कर रहे हैं तो उन्हें एक अक्टूबर से अपने निवेश पर ब्याज का फायदा नहीं मिल सकेगा. इसलिए एनआरआई को अपना स्टेटस हर हाल में बताना होगा.

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम जानिए

बड़े बैंकों की लिस्ट में शामिल एचडीएफसी बैंक के इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के लिए रिवॉर्डर्स रिडेम्पशन के नियमों में बदलाव हो जाएगा. इससे एचडीएफसी स्मार्टबाई के तहत एपल प्रोडक्ट्स और तनिष्ट वाउचर्स के रिडेम्पशन के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. एक अक्टूबर 2024 से इनफिनिया कार्डहोल्डर्स हर तिमाही सिर्फ एक एपल प्रोडक्ट कर प्वाइंट्स रिडीम करने का काम कर सकते हैं.

आधार कार्ड के नए नियम

एक अक्टूबर से पैन कार्ड को लेकर भी नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पैन कार्ड को आवेदन करने के लिए या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार इनरॉलमेंट आईटी के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होने वाली है.

सरकार की ओर से पैन के दुरुपयोग के मामलों पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा शेयर बायबैक पर टैक्स के दूसरे नियम भी एक अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं. अब शेयर बायबैक में सामिल होने होने निवेशक को कैपिटल गेंस पर टैक्स चुाने की जरूरत होगी. नए नियमों को आप जान सकते हैं.