95% लोग पिम्पल्स से निजात पाने के लिए करते हैं ये काम, स्किन हो जाती है पूरी तरह से बर्बाद!

Skin Care Tips: आजकल कि धूल, धूप और बढ़ती हुए गंदगी के कारण कभी भी फेस में पिम्पल्स और मुहासों कि समस्या हो जाती है, ऐसे में दिमाग़ में एक चीज सबसे पहले यही आती है कि किन तरीकों को अपनाया जाए जिसके कारण मुहासों कि समस्या लगभग खत्म ही हो जाए।

साथ ही फेस पहले कि तरह ही नेचुरल ग्लो करने लग जाए। क्यूंकि पिम्पल्स कि यदि शुरुआत के समय ही देख रेख नहीं कि जाती है तो धीरे धीरे करके ये बढ़ते चले जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स कि समस्या को जड़ से ठीक किया जा सके।

साथ ही हम उन मिस्टेक्स के बारे में भी बतायेंगे जो ज्यादातर लोग  इनके निकलने पर करते हैं:

पिम्पल्स को फोड़ देना 

जैसे ही पिम्पल निकलते हैं तो उन्हें फोड़ना या दबाने जैसी गलतियाँ लोग बहुत ही ज्यादा करते हैं। क्यूंकि इन्हें फोड़ने पर इनसे पानी निकलने लागता है जो फेस के अन्य जगहों में भी फ़ैल जाता है। ऐसे में इसके दाग़ से चेहरा खराब भी हो सकता है। इस कारण ही हईपरपिगमेंटेशन होने कि समस्या भी बढ़ सकती है।

बार बार फेस वाश करना 

कई बार ऐसा भी होता है कि ब्रेकआउट कि वजह से skin में गंदगी मौजूद होती है, लेकिन इससे निजात पाने के लिए बार बार फेस धोना या क्लीनजर करना सही तरीका नहीं होता है। ऐसे में पिम्पल्स कि प्रॉब्लम दो गुना तक और बढ़ सकती है।

फेस क्रीम का यूज़ न करना 

बहुत से लोग फेस वाश करने के बाद मुँह में क्रीम लगाना तक सही नहीं समझते, उन्हें लगता है कि ऐसे ही नेचुरल ही ठीक है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे धूल, गंदगी सीधे आपकी स्किन से आकर चिपक जाती है। इसलिए चाहे दिन में बाहार जाएँ या रात को हमेसा ही फेस वाश का इस्तेमाल करें।

पिम्पल्स में थूठपेस्ट जैसी चीजों का इस्तेमाल करना

बहुत लोगों को फेस में जैसी ही पिम्पल्स कि प्रॉब्लम होती है तो इसे दूर करने के लिए टूथपेस्ट तक का इसस्तेमाल करने लग जाते हैं, लेकिन इससे क्या आपको पता है कि त्वचा में इन्फेक्शन होने का खतरा तक बढ़ सकता है। इसलिए अपनी त्वचा में कभी भी इस तरह कि चीजों का इस्तेमाल न करें।