मंथली 5500 रुपये का निवेश दिलाएगा 1 करोड़ से ज्यादा का फंड, जानें स्कीम की डिटेल

SIP Bumper Return: हालिया दिनों में काफी लोग एसआईपी तरफ रुख कर रहे हैं क्यों कि ये कमाई करने के साथ में तगड़ा रिटर्न देता है। आपको बता दें आप एसआईपी मे एक फिक्स रकम का लगातार निवेश करके करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी करोड़ों रुपये कमाने की सोच रहे हैं तो हम आपको एसआईपी का खास कैलकुलेश बताने जा रहे हैं। एसआईपी का ये कैलकुलेशन आपकी सेविंग की तरीको को बदल सकता है। अगर आप भी एसआईपी करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मात्र 210 रुपये का करें निवेश, सालाना मिलेगी 60,000 रुपये की पेंशन, कमाल की है स्कीम

इसे भी पढ़ें: Fixed Deposit: अपनी पत्नी के नाम पर कराएं एफडी, मिलेंगे कई सारे लाभ, जानें पूरी डिटेल

एसआईपी कैलकुलेटर की डिटेल

एसआईपी कैलकुलेट के द्वारा निवेशक अपने निवेश के बारे में समझ सकते हैं। ये निवेशकों को एसआईपी के तहत म्यूचुअल फंड निवेश करने पर प्राप्त होने वाली गणित को समझते हैं।

बहराल शेयर में निवेश के जैसे म्यूचुअल फंड में भी निवेश पर जोखिम हो सकता है। जिसके बाद अनुमानित रिटर्न भी कम हो सकता है। म्यूचुअल फंड से प्राप्त होने वाला रिटर्न भी मार्केट के अधीन होता है। बहराल खासतौर पर इसका कैलकुलेशन काफी हद तक सहीं होता है।

5500 रुपये से बनाएं करोड़ो का फंड

अगर आप एसआईपी के द्वारा किसी स्कीम में निवेश करते हैं तो आप मंथली 5500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में लगातार 22 सालों तक पैसा लगाते हैं तो आपको 15 से 20 फीसद का रिटर्न प्राप्त हो सकता है। ये बैंकों के सेविंग खाते में जमा रकम पर चार गुना से ज्यादा ब्याज प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें: मात्र 416 रुपये का करें निवेश, कुछ ही साल में बन जाएंगे करोड़पति, बेहद शानदार है ये स्कीम

इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में मात्र 22,749 की कीमत में मिल सकता है iPhone 15, जानें पूरी ऑफर

ऐसे में यदि आपके द्वारा 22 साल तक 5500 रुपये का निवेश करते हैं तो आपके फंड में करीब 14 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इस पर आपको तकरीबन 99.36 लाख से ज्यादा रिटर्न प्राप्त होगा। इस हिसाब से आपको 22 सालों में 1 करोड़ 14 लाख रुपये प्राप्त होगे।