Coconut Oil में मिक्स करके लगा लें ये एक चीज, कोहनी और घुटने का कालापन हो जाएगा जड़ से खत्म!

Elbows And Knees Cleaning Tips: वैसे तो हम आमतौर पर फेस और बाकी बॉडी पार्ट्स की स्किन का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखते हैं और इनकी मेंटेननेंस भी प्रॉपरली करते हैं। इसलिए फेस और बाकी बॉडी पार्ट्स की स्किन तो शाइन करती रहती है, लेकिन जब बात आती है कोहनी और घुटनों की तो इनकी स्किन थोड़ी ज्यादा सेंसिटिव होती है।

वहीं, ये और बॉडी पार्ट्स से ब्लैक भी नजर आती है। ऐसे में अगर घुटनों की लेंथ तक के कपड़े पहने जाते हैं और घुटने ब्लैक होते हैं, तो ये पूरी तरह से आपके लुक को भी खराब कर देता है। इस कारण से कई बार शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ सकता है। इसलिए बहुत जरूरी होता है की आप अपनी त्वचा के स्पेशलीं घुटनों और कोहनी में अधिक ध्यान दें, ताकि ब्लैकनेस चली जाए।

कोकोनट ऑइल स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा और फायदेमंद माना जाता है। क्यूंकि इसमें विटामिन ई की मात्रा भी भरपूर होती है। ये स्किन टोन को लाइट करने में काफी ज्यादा असरदार भी होती है। इसके अलावा ये डैमेज स्किन को ठीक करने में और चमकदार बनाने का कार्य भी करती है।

ऐसे में अगर घुटनों और कोहनी की डार्कनेस को हटाना चाहते हैं, तो ये आसान से उपाय बहुत असरदार साबित हो सकते हैं:

नारियल के तेल से रोजाना मसाज करें 

दरअसल, नारियल के तेल का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं। जैसे कि स्नान करने के तुरंत बाद कोहनी और घुटनों में नारियल के तेल से मसाज करें। लगभग पूरे दिन में आपको दो से तीन बार नारियल के तेल से मसाज करना है। वहीं, लगभग पांच मिनट तो मसाज करें हीं। एक हफ्ते में केवल असर दिखना शुरू हो जाएगा।

नारियल के तेल में अखरोट के छिलके डालके लगाएं 

कोकोनट ऑइल में अखरोट के छिलकों के पाउडर को मिक्स करके अगर आप अपने घुटने या कोहनी में लगाते हैं तो इससे भी कालापन दूर हो जाता है। इसके लिए आपको अखरोट के छिलके के पाउडर को लेना है और नारियल ऑइल मिला लेना है। इसके बाद हफ्ते में तीन चार दिन दिन तो जरूर करें।

नारियल के तेल में लेमन को मिक्स करके लगाएं 

सबसे पहले आपको नारियल का तेल लेना है, फिर इसमें कुछ बूंदें नींबू कि मिक्स करनी है। अब नींबू के कुछ ड्रॉप्स को डालकर घुटने और कोहनी में लगाना है।हफ्ते में कुल तीन दिन ऐसा करना है। असर अपने आप दिखना शुरू हो जाएगा।