एलआईसी ने कर दिया बड़ा धमाका, मैच्योरिटी पर मिलेगा 25 लाख का रिटर्न, जानें कैसे?

LIC Jeevan Anand Scheme: भारत में अब कई बेहतरीन स्कीम चल रही हैं जो आम लोगों से लेकर नौकरी पेशा तक वालों को मालामाल करने का काम कर रही हैं. आज हम आपको एलआईसी की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसका कोई तोड़ नहीं है.

आप रोजाना 45 रुपये बचाकर छप्परफाड़ इनकम प्राप्त करने का सपना पूरा कर सकते हैं. एलआईसी की धाकड़ स्कीम का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है. इस पॉलिसी में निवेश पर आपको तगड़ा रिटर्न मिलेगा. 25 लाख रुपये तक का फंड आप भी इकट्ठा करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ जाएं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है, क्योंकि बार-बार ऐसे सुनहरे मौके नहीं आ पाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप पहले कुछ जरूरी डिटेल जान लें.

जीवन आनंद पॉलिसी में मिलेगा बंपर रिटर्न

एलआईसी की तरफ से शुरू की गई जीवन आनंद पॉलिसी में बंपर रिटर्न लेने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसमें सबसे पहले तो जीवन आनंद प्लान में न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. इसमें अधिकतम सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है. जीवन आनंद पॉलिसी में कई बड़े फायदे भी भी मिलते हैं.

आपके मोटा फंड इकट्ठा करने के लिए पहले 25 लाख रुपये का फंडा जुटाना होगा. अकाउंट ओपन कराने के बाद हर महीने 1358 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी. यह निवेश आपको पूरा 35 वर्ष तक करने की जरूरत होगी. 35 साल बाद निवेशक को मैच्योरिटी के समय आराम से 25 लाख रुपये मिल जाएंगे, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

रिटर्न के अलावा मिलेंगे यह बड़े फायदे

एलआईसी की पॉलिसी में आप 15 वर्ष की उम्र से लेकर 35 साल तक आराम से निवेश करने का काम कर सकते हैं. इसमें निवेशक को एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर जैसे फायदे आराम से मिल जाते हैं. वहीं, इसमें न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का फायदा भी सिंपल तरीके से मिल जाता है. वहीं, अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी का डेथ बेनिफिट का फायदा मिल जाता है.