Cleaning Tips: जानिए नींबू से जुड़े ये स्पेशल हैक्स, नहीं पड़ेगी कोई मेहनत, मिनटों में हो जाएगी सफाई!

Cleaning Tips: नींबू न केवल खाने के जायके को बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी होता है। नींबू में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है साथ ही इसमें कई सारे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं।

इसके अलावा नींबू वेट लॉस करने में भी असरदार माना जाता है। नींबू को रोजाना की डाइट में शामिल करने से तेजी से चर्बी कम हो जाती है। वहीं, स्किन से जुड़ी प्रोब्लेम्स को भी नींबू का सेवन दूर कर देता है।

ये तो थे वो फायदेमंद जो नींबू के सेवन से सेहत और स्किन को मिलते हैं, लेकिन आज हम कुछ आसान से हैक्स के बारे में बताएँगे जो आपके बहुत काम आने वाले हैं:

नींबू के इस्तेमाल से फ्रिज को कर सकते हैं स्मेल फ्री 

अगर आपके भी फ्रिज से साफ सफाई के बावजूद एक अजीब सी गंध आती है तो नींबू का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में आपको नींबू के स्लाइसेस को लेना है लगभग 3-4, फिर इसमें बेकिंग सोडा मिक्स करके फ्रिज में रख देना है। कुछ ही देर में फ्रिज में आ रही स्मेल दूर हो जाएगी और फ्रिज फ्रेश और लेमन की भीनी – भीनी स्मेल से भर जाएगा।

गैस स्टोव कर देगा आराम से क्लीन 

लेमन से गैस स्टोव तक की साफ सफाई बड़े ही आराम से की जा सकती है। सस्टोव साफ करने के लिए आपको एक गर्म बाउल में थोड़ा सा गर्म पानी लेना है, फिर इसमें बेकिंग सोडा और साथ में नींबू के रस को मिला देना है। अब गैस स्टोव के ऊपर इसे डाल दें लगभग 20 मिनट के लिए, इसके बाद ब्रश से साफ कर लें। देखेंगे कि जड़ से गैस स्टोव साफ हो गया।

डस्टबिन को रखें स्मेल फ्री 

कई बार ऐसा हो जाता है की डस्टबिन में पॉलीथिन लगा के रखो फिर से ये गीला हो जाता है, ऐसे में इससे एक अजीब सी गंध आना शुरू हो जाती है। इस गंध से निजात पाने के लिए अगर लेमन के छोटे छोटे टुकड़ों को नीचे डाल देंगे तो ये बदबू को कंट्रोल करगा और इसे न फैलने नहीं देगा ये उपाय काफी ज्यादा कारगर है।

टाइल्स में लगे जिद्दी दाग़ को जड़ से हटा देगा 

कई बार आपने भी देखा की घर में लगे स्पेशलीं किचन में लगे टाइल्स का रंग धीरे धीरे फीका होने लगता है या इसमें कुछ दाग़ जैसे निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में सब कुछ ट्राई करके हार मान चुके हैं तो नींबू लें और इसके छिलके से उस जगह पर रगड़े करीब पांच दस मिनट तक। इसके बाद देखिएगा कि जिद्दी से जिद्दी दाग़ जड़ से खत्म हो जाएगा।