IPL 2025 के मैचों की संख्या में होगी बंपर बढ़ोतरी! सामने आया बड़ा अपडेट

Indian premier league 2025: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन अब सभी का ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की तरफ आकर्षित हो रहा है. आए दिन आईपीएल के अगले सीजन को लेकर कुछ ना कुछ बड़ा अपडेट आ ही जाता है. कुछ दिनों में अब मेगा ऑक्शन 2025 होना है, जिसमें खिलाड़ियों पर तगड़़ी बोली लगाई जाएगी.

विगत सालों की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ियों पर खूब धन की वर्षा होनी तय मानी जा रही है. दूसरी तरफ आईपीएल के अगले सीजन में मैचों की संख्या से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामना आया है. आईपीएल के 18वें सीजन में मैचों की संख्या में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा. पिछले सेशन की बराबर ही मैच खेले जाएंगे. इस हिसाब से 18वें सीजन में भी कुल 74 ही मैच खेले जाएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में संख्या नहीं बढ़ाने का दावा किया गया है.

आईपीएल 2025 में खेले जाएंगे 74 मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2023 और 2027 में जब मीडिया राइट्स बेचे गए थे, उस समय आईपीएल के मैचों की संख्या भिन्न-भिन्न तय की गई थी. राइट्स के अनुसार, वर्ष 2023 और 2024 में प्रत्येक सीजन 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 मैच और 2027 में मैक्सिमम 94 मुकाबले तय किए गए थे.

अब ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल के 18वें सीजन में पिछले सेशन की बराबर यानी 74 ही मुकाबले खेले जाएंगे. यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा मैचों के दबाव के चलते लिया गया है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों अगले कुछ महीनों में काफी बिजी रहने वाले हैं. इसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी शामिल हैं. इतना ही नहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका में टी-20 श्रंखला खेली जाएगी.

रिटेंशन नियमों पर जल्द होगा बड़ा ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन 2025 पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सभी फ्रेंचाइजी इस इंतजार में हैं कि कितने खिलाड़ियों को रिटेंशन करने की इजाजत मिलेगी. क्या इस बार नियमों में कुछ बदलाव किया जाएगा. अभी बीसीसीआई की तरफ से ऑफिशियली तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से घोषणा होने की उम्मीद लगाई जा रही है. यह फैसला अब जल्द ही किसी भी दिन लिया जा सकता है.