Ind Vs Ban: 2-0 से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन?

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए दूसरा मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि मैच जीतने के साथ सीरीज भी 2-0 से नाम करने पर निशाना होगा. मैच में फतह पाने के लिए रोहित एंड कंपनी नेट प्रैक्टिस कर खूब मेहनत कर रही है.

मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा. अब मैच से पहले सभी के दिमाग में प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. फैंस सोच रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी. कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा तीन स्लो गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठाना पड़ेगा. वैसे अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, जो शानदार शुरुआत दे सकते हैं. नंबर 3 पर शुभमन गिल को पिच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.

नंबर चार की बात करें तो विराट कोहली को आजमाया जा सकता है. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्लेबाजी पर भेजा जाना तय माना जा रहा है. हालांकि, ऋषभ पंत विकेटकीपिंग भी करते नजर आएंगे. नंबर 6 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाने की संभावना जताई जा रही है.

सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी को भेजा जा सकता है. वहीं, अगर भारतीय टीम में तीन स्पिनरों की जरूरत पड़ी तो फिर आकाशदीप का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय है.

जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश टीम को चेन्नई स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, जिसकी नजरें दूसरे मैच पर है.