डेली करते हैं Hair Wash तो एक्सपर्ट से ही जानिए रोज बाल धोना है कितना सही?

Beauty Tips: स्किन का तो अक्सर लोग पूरा ध्यान रखते हैं प्रॉपर केयर करते हैं, लेकिन जब बात बालों (Hair) कि आती है तो कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं कि बालों कि देख रेख किस तरह से की जाए। त्वचा की तरह बालों की भी स्पेशल केयर करने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्यूंकि ये ख़ूबसूरती को बढ़ाने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं।

बालों की केयर करने का सीधा तात्पर्य लोग समझते हैं की हेयर वाश से है। इसलिए बाल हफ्ते में कितनी बार धोना चाहिए, इस तरह का प्रश्न उनके माइंड में बार बार आता है। वहीं, एक प्रश्न और आता है कि क्या रोजाना शैम्पू करना चाहिए, तो ऐसे में हम आपको बताएँगे कि हफ्ते में कितनी बार हेयर वाश करना चाहिए।

हफ्ते में कितनी बार धोना चाहिए बालों को 

दरअसल, कुछ लोगों का ये मानना होता है कि अगर रोज बाल धुलेंगे शैम्पू से तो उससे हर तरह कि डर्ट निकल जाएगी। जबकि ऐसा नहीं होता है, रोजाना बालों में शैम्पू करने से इनका नेचुरल ऑइल पूरा निकलता चला जाता है, इससे बाल रूखे सूखे और ड्राई हो जाते हैं।

लेकिन किसी कारण से यदि आपको रोज ही बालों को धोना पाड़ता है तो केवल ऐसे शैम्पू का यूज़ करें जो कि एक मॉडरेट सळफेट फ्री हो। इसके अलावा भूलकर भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्यूंकि इससे बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।

आप यदि एक्स्ट्रा जितना भी ऑइल है उसे बालों से निकलना चाहते हैं तो शैम्पू को डायरेक्ट कभी न लगाएं, बल्कि पहले पानी मिलाएं फिर स्कैळप पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से मालिश करते रहें।

ये भी ध्यान में रखें कि बालों के एड्स को कभी भी जोर से न खींचे और रागड़ें। वहीं, हीट मशीन का इस्तेमाल ज्यादा न करें बल्कि हवा में सुखाएं। बालों में नूरीशिंग ऑइल लगाएं और फिर बालों को धोएँ।

हफ्ते में कितनी बार धोना चाहिए बालों को 

हेयर एक्सपर्ट भी यहीं कहते हैं कि ज्यादातर हेयर टाइप के लिए, आमतौर पर हफ्ते में एक से तीन बार बाल धोना बिलकुल परफेक्ट होता है। लेकिन अगर ऑयली स्कैल्प है तो एक दो बार ज्यादा भी हेयर वाश कर सकते हैं।

जानिए कि क्या है हेयर वाश करने का सही तरीका?

सबसे पहले तो ध्यान में रखें कि ज्यादा गर्म पानी नहीं लेना है, हल्का गुनगुना पानी भी चलेगा। फिर शैम्पू से हेयर वाश करें, और अच्छे से कॉन्डिंशनिंग करें। साथ ही बालों को हमेशा हल्के हाथो से धोएँ, ज्यादा ठन्डे पानी का यूज़ न करें।