ATM Card रखने वालों के लिए खुशखबरी, बैंक देगा 10 लाख रुपये, जानें कैसे

ATM Card Insurance: आज के समय अधिकतर लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। एटीएम कार्ड लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। एटीएम कार्ड से कही भी कभी पैसे निकाल सकते हैं। इसके साथ में शॉपिंग या फिर समान की खरीदारी करने के लिए एटीएम कार्ड बेहद ही जरुरी हो गया है। एटीएम कार्ड के द्वारा काफी सारी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।

अगर आप भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भी एटीएम कार्ड की इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। दरअसल एटीएम कार्ड का लाभ उठाने वाले लोगों को एटीएम कार्ड के द्वारा इंश्योरेंस प्रीमियम प्राप्त होता है।

बैंक के द्वारा जैसे ही एटीएम कार्ड जारी होता है वैसे ही कार्डधारक को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और असमय डेथ इंश्योरेंस प्राप्त हो जाता है। देश के अधिकतर लोगों को ये जानकारी नहीं होगी कि एटीएम कार्ड के द्वारा लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है। एसबीआई के मुताबिक, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस नॉन एयर बीमा डेबिट कार्ड धारक को असमय मौत होने पर बीमा प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: 25 साल में जमा करना चाहते हैं 5 करोड़, ये स्कीम आपकी करेगी मदद, बस मंथली करें इतना निवेश

इसे भी पढ़ें: PF खाते से आसानी से निकाल सकते हैं पैसा, बस फॉलो करें ये प्रोसेस

ATM Card में मिलती है मुफ्त इंश्योरेंस की रकम

अगर आप किसी एटीएम कार्ड को यदि 45 से ज्यादा दिनों तक उपयोग कर चुके हैं तो आप मुफ्त बीमा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें एक्सीडेंटल बीमा और लाइफ इंश्योरेंस दोनों शामिल हैं। आप इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कार्ड की कैटेगरी के मुताबिक इंश्योरेंस की रकम प्राप्त होती है। जैसे की एसबीआई के गोल्ड कार्ड पर धारक को 4 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का कवर मिलता है।

वहीं प्रीमियम कार्ड धारकों को 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा बैंक सहित काफी सारी बैंक अपने कार्ड पर अलग-अलग रकम का कवर देती हैं। कुछ कार्ड पर 3 करोड़ रुपये तक का मुफ्त एक्सीडेंटल बीमा मिलता है। ये इंश्योरेंस कर मुफ्त में दिया जाता है। बैंक की तरफ से कोई एक्स्ट्रा दस्तावेज नहीं मांगे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar के फैन्स का अब नहीं रहा ख़ुशी से ठिकाना, इस तारीख से ओटीटी प्लेटफार्म से देख सकेंगें ‘सरफिरा’!

इसे भी पढ़ें: युवराज सिंह ने बताया टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान का नाम, सुनकर चौंक जाएंगे आप

ट्रांजेक्शन करना है जरुरी

वहीं इश्योरेंस का लाभ तभी प्राप्त होता है। जब फिक्स अवधि के भीतर उस क्रेडिट कार्ड के द्वारा कुछ ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। ये अवधि अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग हो सकता है। कुछ एटीएम कार्ड पर बीमा पॉलिसी को एक्टीवेट करने के लिए कार्डधारकों को 30 दिनों में कम से कम एक दफा ट्रांजैक्शन करना होता है। वहीं कुछ कार्डधारकों को इंश्योरेंस कवर एक्टिवेट करने के लिए बीते 90 दिनों के भीतर एक बार ट्रांजैक्शन करना होता है।