Gold Price Update: रॉकेट बने सोने के दाम, ग्राहकों का छूटा पसीना, जानें 10 ग्राम का भाव

Gold Price News: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सुबह से ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा छाई रही. हालांकि, पितृ पक्ष के चलते मार्केट में ग्राहकों की कमी रही, लेकिन फिर खरीदारी करने वाले लोगों को महंगाई का झटका लगा. मार्केट में25 कैरेट वाला गोल्ड 75750 रुपये प्रति दस ग्राम तक बिका. कुछ दिन बाद अब नवरात्रि और फिर दशहरा, धनतेरस और दिवाली का पर्व आने वाले हैं.

फेस्टिव सीजन में लोग खरीदारी करना बहुत ही शुभ समझते हैं. अगर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो प्लीज थोड़ा रुक जाइए. फेस्टिव सीजन में हो सकता है गोल्ड के रेट में गिरावट हो जाए. अगर ऐसा हुआ तो फिर ग्राहकों की किस्मत चमकनी तय है. आपको नीचे हम सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट

देश के सर्राफा बाजारों में गोल्ड की कीमतों ने दिनभर चीते की तरह दौड़ लगाई. 24 कैरेट वाला गोल्ड 75750 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया. इसके अलावा 23 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतें बढ़कर 75447 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. मार्केट में 22 कैरेट वाले सोने के रेट 69387 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते दिख.

18 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 56812 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. 14 कैरेट वाला गोल्ड 44314 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदी के रेट की बात करें तो 92522 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. इस महीने में सोना और चांदी अपने उच्च स्तर पर चल रहे हैं.

घर बैठे यूं जानिए गोल्ड की कीमत

देश के सर्राफा बाजारों में अगर आप गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले घर बैठे ही कीमत की जानकारी जुटा सकते हैं. मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी. इसके बाद एसएमएस के जरिए आपको रेट की जानकारी दे दी जाएगी.

इतना ही नहीं आप ऑफिशियली वेबसाइट आईबीजेए पर जाकर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आईबीजए और मार्केट के रेट में अंतर होता है. शहरों और राज्यों में टैक्स लगने के बाद गोल्ड की कीमत आईबीजेए से काफी अधिक रहती है.