Gold Price Today: सोना ग्राहकों की टूटी आस, कीमतों में तगड़ा इजाफा, जानें 10 ग्राम का भाव

Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजारों में पितृ पक्ष में भी सोना-चांदी के दाम में काफी उठा-पटक का दौर जारी है, जिससे हर किसी की जेब का बजट डगमगाया हुआ चल रहा है. पितृ पक्ष में सोने के रेट काफी बढ़ गए हैं. कुछ दिन अब नवरात्र शुरू होने वाले हैं, जिसे लेकर अभी से विक्रेताओं को ज्यादा बिक्री की उम्मीद है.

वैसे भी फेस्टिव सीजन में सोना-चांदी की खरीदारी करना लोग शुभ समझते हैं. अगर आप गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. सोना खरीदने से पहले आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट जान सकते हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. सोने की कीमत जानने के लिए आप नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

फटाफ जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत

सर्राफा बाजारों में आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो पहले सभी कैरेट का रेट आसानी से जान सकते हैं. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत बढ़कर 75406 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा सर्राफा बाजार में 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 75104 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज गई.

मार्केट में 916 प्योरिटी वाले सोने का रेट 69072 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया. इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 56555 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत की बात करें तो 44113 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. वहीं, चांदी के दाम की बात करें तो बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद 90817 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई.

बीते दिन क्या रहे गोल्ड के रेट?

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार की शाम गोल्ड सस्ता बिका था. मार्केट में 24 कैरेट वाले सोने के रेट 75248 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 74947 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी. 22 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 68927 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया था.

18 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 56436 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. इसके अलावा 14 कैरेट वाला गोल्ड 44020 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया था. चांदी के दाम भी काफी सस्ते रहे थे. मार्केट में एक किलो चांदी की कीमत 90730 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती नजर आई थी.