Fixed Deposit: अपनी पत्नी के नाम पर कराएं एफडी, मिलेंगे कई सारे लाभ, जानें पूरी डिटेल

Fixed Deposit Scheme: अगर निवेश की बात होती है तो सबसे पहले फिक्स डिपॉजिट का नाम आता है। लेकिन लॉन्ग टर्म के निवेश की बात करें तो म्युचुअल फंड इस समय बेहतरीन स्कीम शाबित हो रही है। म्यूचुअल फंड का रुतवा इस समय कायम है। लेकिन यहां पर निवेश करना सेफ नहीं माना जाता है। देश के ज्यादातर लोग एफडी में निवेश करना सुरक्षित मानते हैं। फिक्स डिपॉजिट में निवेश पर आपको गारंटी के साथ में रिटर्न प्राप्त होता है। अगर आप शादीशुदा हैं और एफडी में निवेश करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: मात्र 416 रुपये का करें निवेश, कुछ ही साल में बन जाएंगे करोड़पति, बेहद शानदार है ये स्कीम

इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में मात्र 22,749 की कीमत में मिल सकता है iPhone 15, जानें पूरी ऑफर

एफडी से प्राप्त होता है ब्याज

एफडी पर तगड़ा ब्याज प्राप्त होता है। इस ब्याज पर आपको टीडीएस भी अदा करना होता है। ऐसे में अगर आप एफडी में कमाई करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको टैक्स भी अदा करना होता है। काफी सारे ऐसे लोग हैं जिनको नहीं पता है कि अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर एफडी कराते हैं तो आप टैक्स बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं।

पत्नी के नाम पर एफडी से क्या होगा लाभ

खासतौर पर ज्यादातर महिलाएं या फिर लोअर टैक्स ब्रैकेट में आती है। या फिर वह हाउसवाइफ हैं ऐसे में किसी को भी टैक्स नहीं देना होता है। ऐसे में यदि आप अपनी पत्नी के नाम पर एफडी लेते हैं तो आप टीडीएस के पेमेंट से बचेंगे साथ में टैक्स भी ज्यादा नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़ें: Post Office की धमाल स्कीम, एकमुश्त निवेश करें रकम, मैच्योरिटी पर मिलेगा तीनगुना पैसा, जानें कैसे

इसे भी पढ़ें: Post Office की धमाल स्कीम, एकमुश्त निवेश करें रकम, मैच्योरिटी पर मिलेगा तीनगुना पैसा, जानें कैसे

40 हजार रुपये ज्यादा मिलता है रिटर्न

अगर आपको हर साल आपको 40 हजार रुपये से ज्यादा का ब्याज प्राप्त होता है तो आपको 10 फीसदी के टीडीएस का पेमेंट करना होगा। यदि आपकी पत्नी की इनकम कम है तो वह फॉर्म 15जी भरकर टीडीएस के पेमेंट से बच सकते हैं। यदि आप अपनी पत्नी के साथ में ज्वाइंट खाते की एफडी कराते हैं तो पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाते हैं तो भी आप टीडीएस के पेमेंट के साथ में ज्यादा टैक्स का पेमेंट करने से बच सकते हैं।