स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रहे Xiaomi के धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Xiaomi 16 Series: टेक ब्रैंड शाओमी अब अपने सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी अब अपने Xiaomi 16 Series को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। शाओमी के इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल होंगे और एक टिप्सटर ने खबर दी की ऐसा लग रहा है की इस अपकमिंग शाओमी 16 सीरीज क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर से लैस यह पहली सीरीज हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स में सबसे जबरदस्त प्रोएसर Snapdragon 8 Elite 2 मिलेगा और ये चिपसेट से लैस इस दुनिया का पहला फोन होगा। चलिए सामने आई इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स को जानते हैं:

Xiaomi 16 Series
Xiaomi 16 Series

Xiaomi 16 Series: सबसे पहले स्नैपड्रैगन 8 एलिट 2 के साथ आने को तैयार

जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (नोटबुक चेक के द्वारा) वीबो पर इस फोन की जानकारी को शेयर किया गया है कि Xiaomi 16 Series में शामिल Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और Xiaomi 16 Pro Max इस एंड्राइड चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलिट 2 के साथ आने वाले पहले डिवाइस हो सकते हैं। क्वालकॉम के साथ Xiaomi के गहरे संबंधो को देखते हुए ये कोई हैरानी की बात नहीं है। शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सबसे पहले नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं।

Xiaomi 16 Series
Xiaomi 16 Series

जैसे की Xiaomi 15 अक्टूबर 2024 में स्नैपड्रैगन 8 एलिट के साथ लॉन्च हुआ था। प्रो मैक्स कम्पनी की भी एक नई पेशकश है। सत्रह ही एक कॉम्पैक्ट Xiaomi 16 Pro Mini मॉडल के बारे में भी कुछ खबरें मिल रही हैं की जिसमें 6300 mAh की बैटरी, पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और वायरलेस चार्जिग हो सकता है।

Xiaomi 16 Series
Xiaomi 16 Series

फिन्हाल कम्पनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, इसलिए इसके रिपोर्ट पर अभी कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। यह भी ख़बरें मिली हैं की, Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro में बड़े कैमरा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। कम्पनी शाओमी 16 लाइनअप के साथ अपने प्रोडक्ट पोजशनिंग में भी कुछ बड़े बदलाव कर रहे हैं।

Leave a Comment