14,500 रूपये की बम्पर छूट के साथ मिल रहा Xiaomi का 32MP वाला डबल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, मिला कमाल का ऑफर

Xiaomi 14 CiVi Discount: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने इंडियन मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दे रहा है लेकिन अगर आप बेस्ट सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Xiaomi 14CiVi एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकती है। इस स्मार्टफोन में दो-दो सेल्फी कैमरा सेंसर्स मिलता है, जो की काफी यूनिक है। यह स्मार्टफोन Amazon Great Freedom Sale में 14 हजार रूपये से भी अधिक छूट के साथ मिल रहा है।

Xiaomi 14 CiVi Discount
Xiaomi 14 CiVi Discount

शाओमी ने Xiaomi 14 CiVi में बहुत ही खास कैमरा दिया है और इस फोन का कैमरा Leica के साथ कौलोबरेशन में डिजाइन किया गया है। साथ ही इस डिवाइस में 32MP+32MP सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में क्वाड कर्व डिस्प्ले और दमदार Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिला है। इस फोन की मोटाई 7.4 mm है तो भी इस फोन की बैटरी काफी दमदार है।

Xiaomi 14 CiVi Discount
Xiaomi 14 CiVi Discount

Xiaomi 14 CiVi पर मिल रही इतनी छूट

Xiaomi 14 CiVi फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 29,499 रूपये की कीमत पर लिस्ट हुआ है, जबकि पिछले साल यह फोन 42,999 रूपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड की हेल्प से पेमेंट करने की स्थिती में 1000 रूपये के सीधा छूट के साथ मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 14,500 रूपये तक की बड़ी छूट मिल रही है। इस डिवाइस का इफेक्टिव कीमत 28,499 रूपये रह गया है, जिसमें यह डिवाइस एक स्टील डील बन जाता है। ग्राहक इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। Xiaomi 14 CiVi फोन पर शैडो ब्लैक, क्रूज ब्लू, एक्वा ब्लू, हॉट पिंक, माचा ग्रीन और पांडा वाइट जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Xiaomi 14 CiVi Discount

Xiaomi 14 CiVi Discount
Xiaomi 14 CiVi Discount

Xiaomi 14 CiVi स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

शाओमी का यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, Xiaomi 14 CiVi स्मार्टफोन में Leica का 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP Light Hunter 800 सेंसर, 2x 50MP टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसमें स्मार्ट FoV स्विचिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 CiVi Discount
Xiaomi 14 CiVi Discount

Xiaomi 14 CiVi स्मार्टफोन में 6.55 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है, साथ ही यह Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर, LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। इस फोन की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके बॉक्स में 67W चार्जर भी मिलता है।

Leave a Comment