WhatsApp: भारत सरकार की ओर से WhatsApp यूजर्स को हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। इस खास ऐप के iOS और Mac वर्जन में मिली खामी से हैकर्स यूजर के चैट और डेटा तक पहुँच सकते हैं।

इंडिया गोवर्मेंट की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Computer Emergency Response Team) की ओर से WhatsApp यूजर्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसी की तरफ से साफ ख दिया गया है कि यदि ऐप को अपडेट नहीं किया गया तो यूजर्स के डेटा खतरे में पड़ सकते हैं। आइए आगे इस चेतावनी और इससे बचाव के तरीके के बारे में जानते हैं:
CERT-In की ओर से कहा गया कि WhatsApp के iOS और macOS वर्जन में एक गंभीर खामी मिली है। यह खामी लिंक्ड डिवाइस हैंडलिंग से संबंधित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यदि कोई अटैकर इस खामी का फायदा उठाते हैं तो यह यूजर्स को फेक या मालिशियस लिंक पर क्लिक करवाकर यूजर के प्राइवेट चैट और संवेदनशील डेटा तक पहुँच सकते हैं।

असर किस वर्जन पर है?
- WhatsApp for iOS के 2.25.21.73 से पुराने वर्जन
- WhatsApp Business for iOS के 2.25.21.78 से पुराने वर्जन
- WhatsApp for Mac के 2.25.21.78 से पहले के वर्जन
इन वर्जंस का यूज करने वाले यूजर्स को सबसे अधिक खतरा है। CERT-In की ओर से सलाह दी गई है कि सभी यूजर्स तुरंत ही अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।

डबल अटैक का खतरा
CERT-In की ओर से यह भी कहा गया कि यह खामी अकेली ही काफी खतरनाक है, लेकिन यदि इसे Apple के एक दूसरे बग (CVE-2025-43300) के साथ मिलाकर यूज किया गया तो अटैकर्स और अधिक शक्तिशाली हो सकते हैं। यानी हैकर्स को यूजर डेटा चुराने के कई सारे रास्ते मिल जाते हैं।

सुरक्षित रहने के लिए कैसे रहें?
WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें। अनजाने मैसेज या URL को तब तक ओपन नहीं करें, जब तक पूरी तरह से ऐप अपडेट न हो जाए। अभी तो, WhatsApp की पेरेंट कॉम्पनी Meta की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वैसे कंपनी आमतौर पर सिक्योरिटी से रिलेटेड समस्याओं को जल्दी से पैच कर देती है।