WhatsApp का पेश हुआ नया फीचर, जाने कौन रीशेयर कर सकता आपका स्टेटस

WhatsApp New Status Reshare Control Feature Apdate: WhatsApp अब अपने Android ऐप में एक नया फीचर टेक्स्ट करने वाला है, जो WhatsApp यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट्स पर अधिक कंट्रोल देगा।

WhatsApp New Status Reshare Control Feature Apdate
WhatsApp New Status Reshare Control Feature Apdate

इस मैसेजिंग ऐप में अब ऐसा ऑप्शन मिलने वाला है, जिससे WhatsApp स्टेटस का ऑरिजिनल यूजर तय करेगा कि उनको कौन सा रीशेयर करना है। कंपनी के मुताबिक जब किसी स्टेटस को रीशेयर किया जाएगा, तो उनको मूल लेखक की डिटेल्स नहीं दिखाई जाएगी।

स्टेटस रिशेयरिंग काम कैसे करेगा

WABataInfo के मुताबिक, इस फीचर को WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.27.5 में देखा जा चुका है। इस फीचर को अनेबल करने के बाद, यूजर Allow Sharing टॉगल ऑन करके दूसरों को अपने स्टेटस रीशेयर करने की अनुमति दे सकते हैं। ध्यान रहे कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है और इसको मैन्युअली चालू करना पड़ता है।

WhatsApp New Status Reshare Control Feature Apdate
WhatsApp New Status Reshare Control Feature Apdate

रिशेयरिंग कौन-कौन कर सकता है

इस फीचर के साथ WhatsApp यूजर्स को यह तय करने का ऑप्शन मिलेगा कि उनका स्टेटस कौन-कौन देख सकता है और कौन-कौन रीशेयर कर सकता है। यदि किसी यूजर को किसी खास पर्सन को स्टेटस दिखाना नहीं चाहते या सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ ही शेयर करना चाहते हैं, तो सिर्फ कुछ ही लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ उन्ही लोगों को रीशेयर करने का राइट मिलेगा।

 मिलेगा लेबल और नोटिफिकेशन

रीशेयर किये गए स्टेटस पर स्क्रीन के ऊपर एक लेबल दिखेगा ताकि ऐसा भ्रम नहीं हो, मूल यूजर को नोटिफिकेशन मिलेगा। जब उनका स्टेटस किसी ने शेयर किया हो। लेकिन रिसीवर को उस पर्सन की इनफॉर्मेशन नहीं दिखाई जाएगी।

Leave a Comment