AC को बंद करने का सही तरीका क्या हैं? सीधे स्विच से ऑफ करने पर हो सकता है भारी नुकसान, जाने डिटेल्स

AC: क्या आप अपने AC को सीधे स्विच से बंद कर देते हैं तो इससे काफी नुकसान हो सकता है, इससे कम्प्रेसर, मोटर और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स ख़राब हो सकते हैं। बारिश का मौसम चल रहा है और इसमें उमस भी बहुत हो रही है, ऐसे में हम ठंडक पाने के लिए AC चालू कर देते है और फिर उसे जब बंद करना हो तो हम डायरेक्ट स्विच ऑफ कर देते हैं और ऐसा हमारे AC के लिए काफी खरनाक साबित हो सकता है। हमे हर मौसम में अपनी AC की देखभाल करनी चाहिए वरना वो ख़राब हो सकता है।

AC
AC

हम अपने AC का यूज करते समय ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जिससे हमारे AC को नुकसान पहुँच सकता है। AC में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिससे AC के कम्प्रेशर को नुकसान पहुँच सकता है। पहली गलती ये है की हम AC को रिमोट से न ऑफ करके सीधे स्विच से बंद कर देते हैं, जिससे हमारे AC को नुकसान पहुँच सकता है। अक्सर हम आराम या जल्दबाजी के चक्कर में AC को सीधे स्विच से ऑफ कर देते है और यह बहुत गलत है। ऐसा करने से AC के अंदर शामिल मोटर, कम्प्रेशर और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पावर कट से प्रभावित होने लगते हैं, जिससे उन्हें नुकसान पहुँचने लगता है।

AC
AC

कम्प्रेशर को पहुँच सकता है नुकसान

AC का सबसे अहम पार्ट उसका कम्प्रेशर होता है, जो रूम को ठंडक करने का काम करता है। जब AC को सीधे स्विच के द्वारा बंद किया जाता है तो अचानक बिजली कटने से इसके कम्प्रेशर पर इफेक्ट पड़ता है और ऐसा कई बार करने से कम्प्रेशर कमजोर और ख़राब होने है। कम्प्रेशर को बदलना बहुत महंगा पड़ सकता है। इसीसे आप AC को बंद करने के लिए सीधे स्विच बंद न करें।

AC
AC

कूलिंग हो सकती कम

अगर आप अपने AC से लम्बे समय तक ठंडी हवा खाना चाहते हैं तो फिर आपको उसकी कूलिंग पावर बनाए रखने की जरूरत है। लेकिन सीधे स्विच से AC बंद करने की आदत के वजह से कूलिंग सिस्टम ख़राब हो सकती है, जिससे ठंडी हवा में भी कमी आ सकती है।

मोटर और फैन पर पड़ेगा असर

AC को सीधे स्विच से बंद करने पर इसके मोटर और फैन को भी नुकसान पहुँच सकता है, इससे न सिर्फ उनकी लाइफ कम होती है, बल्कि लॉन्ग टाइम तक इस्तेमाल करने से यह ख़राब भी हो सकता है।

AC
AC

इलेक्ट्रिक पार्ट्स हो सकते ख़राब

AC के सॉकेट और स्विच आम बिजली के स्विच से काफी अलग होते हैं। उन्हें बार-बार ऑन-ऑफ़ करने से उनके इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में खराबी आ सकती है। साथ इनके कोई भी पार्ट्स ख़राब हो जाएँ तो यह हमें बहुत महंगा पड़ सकता है।

क्या है सही तरीका

हमें AC को सीधे स्विच से बन करने के बजाय पहले रिमोट से बंद करना चाहिए। ऐसा करने से AC के सिस्टम पावर धीरे-धीरे से ऑफ होता है और इनके सभी पार्ट्स भी सुरक्षित रहते हैं। इन आदत से AC की लाइफ बढेगी और और फिर गर्मी में परेशानी भी नहीं होगी।

Leave a Comment