Weather Forecast: 15 जुलाई को यूपी-बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी

Weather Update: पूरे देश में इन दिनों मॉनसून जमकर बरस रहा है! कई इलाकों में नदियाँ उफान पर हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में, मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है. तो क्या आपके राज्य में भी होगी भारी बारिश? आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम का मिजाज!

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है. उधर, पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भी मॉनसून का ज़ोरदार असर देखने को मिल सकता है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी वालों! ज़रा संभलकर रहिएगा, क्योंकि 15 जुलाई को मौसम विभाग ने 13 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आज़मगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और बलिया शामिल हैं. इन ज़िलों के लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें!

बिहार में बारिश का हाल

बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद और रोहतास जैसे ज़िलों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर और सारण में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Leave a Comment