Volkswagen ID.4 GTX: 299PS पावर, 480KM रेंज और लेवल 2 ADAS के साथ आ रही है लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV

Volkswagen अपनी पहली फुल इलेक्ट्रिक SUV ID.4 को भारतीय बाजार में दिसंबर 2025 में लॉन्च करने जा रहा है। 50 से 60 लाख रुपये के एस्टिमेटेड प्राइस रेंज में आने वाली यह कार भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में नया स्टैण्डर्ड सेट कर सकती है। लेकिन क्या यह कीमत इसके द्वारा दिए जाने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस के लायक है?

एक्सटेरियर डिजाइन और स्टाइलिंग

Volkswagen ID.4 GTX वेरिएंट अपने स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग और अट्रैक्टिव दिखता है। कार के सामने GTX बैजेज, हाई-ग्लॉस ब्लैक एयर इंटेक ग्रिल और एंथ्रासाइट कलर की रूफ बार इसकी खास पहचान हैं। पीछे की ओर नए डिजाइन वाला बम्पर और यूनिक डिफ्यूज़र इंसर्ट इसे और भी स्पोर्टी लुक देते हैं। फ्रंट LED हेडलैम्प्स और रियर X-शेप LED टेल लाइट्स न सिर्फ इसकी दिखावट को बेहतर बनाते हैं बल्कि रात में भी इसे अलग पहचान देते हैं।

Read More: Samsung का लॉन्च हो गया 16-इंच स्क्रीन वाला शानदार लैपटॉप, मिलेगा 32GB RAM और 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ

इंटीरियर फीचर्स और कम्फर्ट

अगर हम बात करे इंटीरियर की तो ID.4 GTX का इंटीरियर लग्जरी और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट ब्लेंड पेश करता है। डार्क ब्लू डैशबोर्ड पैनल्स, लेदर इन्सर्ट्स वाले दरवाजे और रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे प्रीमियम फील देते हैं। 12 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। कम्फर्टेबल सीटें और एम्पेल केबिन स्पेस लॉन्ग ज़ौर्नेस को भी एन्जॉयबल बनाता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में Volkswagen ID.4 कोई समझौता नहीं करती। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम मौजूद है जिसमें लेन कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऐडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी फीचर्स शामिल हैं। टायर प्रेशर मॉनिटर, 7 एयरबैग्स और यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग इसे फॅमिली के लिए सेफ ऑप्शन बनाती हैं।

Read More: मार्केट में धूम मचने आई Triumph Thruxton 400, रेट्रो लुक और मिलता है कमाल की परफॉरमेंस

लॉन्च डेट और कीमत

बात करे लॉन्च डेट की तो Volkswagen ID.4 के दिसंबर 2025 में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। कीमत की बात करे तो 50 से 60 लाख रुपये की एस्टिमेटेड प्राइस रेंज में यह Tesla Model Y और Hyundai Ioniq 5 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs के साथ कम्पीट करेगी। यह कीमत इसके द्वारा दिए जाने वाले फीचर्स और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए उचित लगती है।

Leave a Comment