Vivo T4 Pro 5G: नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की एक्साइटमेंट सभी को होती है और खासतौर पर ब्रांडेड कम्पनी की। तो ऐसे इस बार भी एक ब्रैंड कम्पनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और उस कम्पनी का नाम Vivo है। जी हाँ, Vivo कम्पनी काफी पॉपुलर ब्रैंड है, जिनके स्मार्टफोन्स बहुत ही पावरफुल होते हैं और इनकी डिजाइन भी शानदार होती हैं।
Vivo T4 Pro 5G
Vivo की ओर से भारत में एक शानदार स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G लॉन्च किया गया है। यह फोन 27,999 रूपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च हुआ है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट मिलता है। यह फोन 6500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 90W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। यह स्मार्टफोन काफी स्लीक और 7.53mm है। इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह फोन को धूल और पानी से बचाता है। इस नए स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से ख़रीदा जा सकता है।
Vivo T4 Pro 5G: भारत में कीमत
Vivo T4 Pro 5G भारत में ब्लू और ब्लेज कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत 8GB + 128GB मॉडल की 27,999 रूपये है। जबकि 8GB+256GB मॉडल की कीमत 29,999 रूपये है और वहीँ, 12GB+256GB मॉडल की कीमत 31,999 रूपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 29 अगस्त से Vivo.com फ्लिपकार्ट और ऑफ़लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
Vivo T4 Pro 5G
Vivo T4 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की FHD+ क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आते हैं। इसमें 5000 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। कम्पनी इसमें HDR10+ 2160Hz PWM डिमिंग और डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन जैसी चीजें ऑफर होती है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और 4nm प्रोसेसर मिलता है।
साथ ही इसमें एड्रीनो 722 GPU भी मिलता है। इस फोन में 12GB LPDDR4X रैम मिलती है और कम्पनी ने UFS 2.2 स्टोरेज भी दी है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कम्पनी ने इस फोन में 6500 mAh की बैटरी दी है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।