Vi 5G Service: Vodafone Idea की ओर से 11 जुलाई को यह घोषणा की गई है की उसने मैसूर में 5G सर्विसेज को शुरू कर दिया है। 5G सर्विस बेंगलुरू में लॉन्च होने के एक महीने बाद ही, कंपनी ने कहा की मैसूर में 5G स्मार्टफोन्स वाले सब्सक्राइबर्स को इंट्रोडक्टरी ऑफर के द्वारा अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। Vi ने Samsung के साथ पार्टशिप की है जिससे शहर में 5G सर्विस लॉन्च कर सकेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है की उसके द्वारा कर्नाटक में कई अलग-अलग साइट्स पर एडिशनल स्पेक्ट्रम डिप्लोय करके नेटवर्क कवर को काफी बेहतरीन कर रही है।

बेंगलुरू के बाद मैसूर में किया गया 5G नेटवर्क शुरू
Vodafone Idea ने सबसे पहले बेंगलुरू में 5G सर्विस शुरू किया फिर कुछ ही सप्ताह बाद Vi ने यह घोषणा की है की मैसूर में सब्सक्राइबर्स के लिए Vi का 5G नेटवर्क अब उपलब्ध हैं। Vi ने 6 शहरों में मुंबई, दिल्ली NCR, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और पटना में 5G सर्विस दे रहा है। कंपनी की ओर से इन सर्कल्स में 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया गया है। जिसके तहत सब्सक्राइबर्स को भी अच्छी कनेक्टीविटी मिल रही है।

Vi ने Samsung के साथ पार्टशिप की है जिससे शहर में 5G सर्विस लॉन्च कर सकेगा। साथ ही यह भी दावा किया गया है की यह साउथ कोरियन टेक कंपनी की Ai- पावर्ड सेल्फ ऑर्गेनाइजिंग नेटवर्क टेक्नोलॉजी का यूज करेगा, जिसमें ऑप्टिमाइज्ड परफ़ोर्मेंस और EANE ऑफर करती है।
