Railway Ticket Booking Rules 2025: दिवाली और छठ पूजा जैसे खास त्योहार जल्द ही आने वाले हैं जो की भारतीय रेलवे के सबसे भीड़ भाड़ वाला समय होता है। ढेर सारे लोग अपने घर को जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं। इन समय IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुक करना आसान नहीं होता या फिर वेटिंग टिकट लिस्ट से भी गुजरना आसान नहीं होता।

भारतीय रेलवे की ओर से अब इन त्योहारों के लिए नए नियम और सुविधाएं लागु कर दी गयी हैं। जैसे की अब टिकट बुकिंग विंडो 60 दिन पहले से ही खुल रही हैं, 20% छूट वाले Round-Trip पैकेज और 12,000 से भी अधिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन बुकिंग में ग्राहकों को Alternate Trains विकल्प, Tatkal सुविधा और Double Check लॉगइन जैसे टिप्स से हेल्प मिल सकती है। चलिए इन नए रूल्स के फायदों को जानते हैं:
1- 60 दिन की एडवांस बुकिंग
Railways की ओर से टिकट बुकिंग की एडवांस पिरियड 120 से घटाकर 60 दिन कर दी गयी है। यानी की अब दिवाली 20 अक्टूबर को है, तो 20 अगस्त से ही बुकिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे आप जितनी जल्दी हो सके अपने टिकट को बुक कर लें, इससे कन्फर्म करने के चांसेज बढ़ जायेंगे।
Railway Ticket Booking Rules 2025

2- 12,000 स्पेशल ट्रेनें
इन त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से भी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें भीड़भाड़ को कम करने के लिए नए रूट्स और अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गयी है।
3- Round-Trip पैकेज पर छूट
इस स्किम के तहत यदि आप अपने आने और वापस जाने की टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो आपके वापसी टिकट पर 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर बढ़ 13 अगस्त से शुरू है और यह 1 दिसंबर तक वैलिड है।
4- Tatkal बुकिंग के लिए Aadhaar

5- IRCTC की Vikalp स्किम
