Microsoft Copilot 3D: सॉफ्टवेयर कम्पनी Microsoft की ओर से अपने AI टूल्स के जरिये खास जगह बनाई गई है और अब एक नया फीचर Copilot 3D नाम से पेश किया गया है।

इस टूल से किसी भी साधारण 2D इमेज को सिर्फ कुछ ही सेकेण्ड में 3D मॉडल में बदल दिया जा सकता है, इस टूल से डिजाइन और विजुअल क्रिएशन का प्रोसेस बहुत आसान हो जाता है। इसकी खास बात यह है की इस टूल के लिए किसी कॉम्प्लिकेटेड सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही यूजर्स को भी प्रोफेशनल क्वालिटी का 3D जनरेट कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट का ये नया फीचर अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और वो भी फ्री में और इसे डेस्कटॉप पर करने की सलाह दी जाती है। फिन्हाल, इस टूल का सपोर्ट सिर्फ JPG और PNG फाइल फॉर्मेट (मैक्सिमम 10MB) के लिए किया जा सकता है। फिर अपलोड करने के बाद कुछ ही समय में 3D मॉडल रेडी हो जाता है। जिसको GLB फॉर्मेट में सेव किया जाता है। ये मॉडल डिजाइन टूल्स और गेम इंजन के अलावा ऑगमेन्टेड रिएलिटी प्रोजेक्स्ट्स के लिए भी बेस्ट हैं।

क्लियर इमेज इस्तेमाल करने पर मिलता है बेस्ट रिजल्ट बेहतरीन रिजल्टस के लिए क्लियर बैकग्राउंड और सॉफ्ट सब्जेक्ट वाली इमेज यूज करने का सुझाव यूजर्स को दिया जाता है। फिहाल, अभी यह फीचर सभी तरह के ऑब्जेक्ट्स को पूरी तरह से क्लियर से 3D में चेंज करने में सक्षम नहीं है लेकिन यह फर्नीचर या डेली के चीजों के लिए काफी पावरफुल हैं। यूजर्स को सिर्फ इमेजेस का यूज करना चाहिए, जिनकी ओनरशिप भी उनके पास है, जिसके तहत किसी भी नियम को तोड़ने से बचा जा सकता है।

आपको बता दें, Copilot 3D के लॉन्च होने से डिजाइनर्स, डिवेलपर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए 3D कॉन्टेंट को बनाना अब बहुत ही आसान हो गया है। साथ ही यह आने वाले समय में भी विजुअल क्रिएशन की दुनिया में एक बड़ी चेंजेस ला सकता है।