TCL Movetime MT48: TCL की ओर से खास बच्चों के लिए एक नए स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Movetime MT48 स्मार्टवॉच है।

यह उन फैमिली के लिए खास है जो सुरक्षा और कनेक्टिविटी चाहते हैं। ये वॉच वीडियो कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिसके तहत पैरेंटस जब चाहे तब आपके बच्चों को कॉल कर सकते हैं। साथ ही इसमें लोकेशन शेयरिंग समेत कई सारे एडवांस फीचर्स लोडेड हैं। आइए जानते हैं TCL Movetime MT48 स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत क्या है:
TCL Movetime MT48 की उपलब्धता और कीमत
कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टवॉच अक्टूबर के लास्ट में जर्मनी, स्पेन, UK, फ्रांस और इटली जैसे मार्केट में भी उपलब्ध हो जाएगी और फिर स्थानीय सर्टिफिकेशन पूरा होने के बाद इस मॉडल को अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को फिन्हाल यूरोप में लॉन्च किया है और इसकी प्राइस करीब 15,500 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को गैलेक्टिक ब्लू, लूनर क्रीम, कॉस्मिक पिंक और नेबूला ग्रे जैसे कलर्स में पेश किया गया है।

TCL Movetime MT48 स्मार्टवॉच के फीचर्स और खासियत
TCL Movetime MT48 स्मार्टवॉच में रियल टाइम सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डुअल बैंड GPS (L1+L5) का सपोर्ट मिलता है। पैरेंट्स इस TCL कनेक्ट ऐप में कस्टम सेफ जोन बना सकते हैं, साथ ही लाइव लोकेशन डेटा की निगरानी भी कर सकते हैं। इस मॉडल में एक डेडीकेटेड SOS बटन भी मिला है, जिससे पैरेंट्स अपने बच्चों इमरजेंसी अलर्ट भेज सकते हैं और लाइव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच में VoLTE वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, इंस्टेंट मैसेजिंग और सुरक्षा फ़ोटो शेयरिंग के लिए फुल 4G सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग के ही साथ “शेक टू ऐड” फ्रेंड फीचर को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के हिसाब से, ये प्राइवेसी और डेटा मैनेजमेंट GDPR, ISO 27701 और ISO 27001 स्टैन्डर्डस का पालन करता है।

इसकी बैटरी लाइफ की चर्चा करें तो, कंपनी ने बताया कि इसे एक बार चार्ज करने पर 2. 5 दिन तक चलती है और यह सात दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। इस वॉच में 900 mAh की बैटरी मिली है। इस स्मार्टवॉच में IP68 और 2ATM वॉटर रेजिस्टेन्स मिलता है, जो इस वॉच को तैराकी और बारिश से बचाव करती है। इस वॉच में एक AI इमेज क्रिएटर और मोशन-ट्रिगर वॉच फेश का सपोर्ट मिला है।