WhatsApp Two New Features: आप अपने फोन में WhatsApp का यूज जरूर ही करते होंगे तो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए WhatsApp नया और दमदार फीचर्स लाया है। यह GIF कीबोर्ड के लिए फीचर है और इसके मुकाबले अधिक आइटम डिस्प्ले करता है। जिससे यूजर्स चैटिंग के समय सही GIF को सर्च और सेंड करने में आसानी मिले।

WABetaInfo की ओर से इस नए फीचर की जानकारी मिली है। WABetaInfo की ओर से इस नए GIF कीबोर्ड को Google Play Store पर शामिल WhatsApp बीटा फ़ोर Android 2.25.20.11 में देखा गया है। साथ ही WhatsApp के द्वारा Ai पावर्ड चैट वालपेपर बनाने वाले फीचर को भी रोलआउट किया गया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं:

WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट किया शेयर
WABetaInfo की ओर से नए GIF कीबोर्ड का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। शेयर हुए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स को GIF कीबोर्ड दो के बजाय अब तीन कॉलम ऑफर किए जा रहे हैं। पहले वाले GIF कीबोर्ड में दो कॉलम मिलने के वजह से यूजर्स को परफेक्ट GIF को सर्च करने के लिए बहुत ज्यादे स्क्रॉल करना पड़ता था। ये नया फीचर यूजर की इस समस्या को हल कार देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, GIF कीबोर्ड में एक्स्ट्रा कॉलम मिलने से पहले के मुकाबले यूजर्स को 50% अधिक GIF मिलेंगे। यूजर्स को ट्रेंडिंग और पॉपुलर GIF को भी फास्ट खोजने में आसानी मिलेगी।

Ai पावर्ड चैट वॉलपेपर जेनरेट करने वाले फीचर
WhatsApp की ओर से iOS के लिए Ai पावर्ड चैट वॉलपेपर जनरेट करने वाले फीचर को रोलआउट करने शुरू कर दिए गए हैं। WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर को WhatsApp For iOS 25.19.75 में ऑफर किए जा रहे हैं। WhatsApp ने तो इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया है। इस फीचर की हेल्प से मेटा Ai का यूज करके चैट वॉलपेपर को जेनरेट कर सकेगें।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को चैट कस्ट माइजेशन सेक्शन चैट थिम सेटिंग्स भी ऑफर की जा रही है। इसमें मिले Ai से यूजर को वॉलपेपर जनरेट करने वाले ऑप्शन पर टैप करके प्रोम्प्ट फिल्ड में मेटा Ai को यह समजा सकते है की उनको वॉल चैट पेपर कैसा चाहिए।