Stolen Mobile Phone Using Sanchar Saathi Portal: फोन चोरी हो जाने या खो जाने पर तुरंत सरकारी वेब पोर्टल संचार साथी पोर्टल पर जाना चाहिए। इस पोर्टल के जरिये चोरी या खोया हुआ फोन ट्रैक और बी ब्लॉक किया जा सकता है। स्मार्टफोन हमारे पास होना बहुत जरुरी हो गया है इसमें हमारी ईमेल, बैंकिंग डिटेल्स ID, फोटोज और हमारी पर्सनल डिटेल्स ऐड होती है।

अगर हमारा फोन खो जाये या चोरी हो जाये तो न सिर्फ डिवाइस का नुकसान होता है, बल्कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी खतरा बढ़ जाता है। इसी परेशानी को दुर करने के लिए भारत सरकार की ओर से संचार साथी पोर्टल की शुरुआत की गयी है। यह चोरी हुए या ब्लॉक हुए स्मार्टफोन को ट्रैक और ब्लॉक करने में हेल्प करेगा।

CIER यानी संचार साथी पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसके तहत फोन के IMEI नंबर की हेल्प से फोन को लोकेट और ब्लॉक किया जा सकता है। अगर आपका फोन अचानक खो जाये, तो फिर आप किसी आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी डिटेल्स को पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, साथ ही फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके क्या तरीके हैं, चलिए उसको जानते हैं:
फोन को ब्लॉक करने के स्टेप्स
स्टेप 1- वेबसाइट करें ओपेन
सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर से sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- रजिट्रेशन करिये
-फिर आप होमपेज पर ‘Register Here’ बटन पर क्लिक करिये।
-फिर आप अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लें।
-उसके बाद OTP वैरिफिकेशन करिये।

स्टेप 3- लॉगिन करें
-अब आप अपने अकाउंट से वेबसाइट पर लॉगिन कर लें।
स्टेप 4- खोए हुए फोन की डिटेल्स करें दर्ज
-‘Find Stolen/Lost Device’ ऑप्शन पर क्लिक करिये।
-फिर आप फोन पर IMEI नंबर, मॉडल, ब्रैंड, बिल की फोटो, जगह, खोने की डेट और पुलिस FIR नंबर दर्ज करें।
-उसके बाद आप FIR की कॉपी और आधार कार्ड जैसी पहचान” भी अपलोड करें।
स्टेप 5- फोन की लोकेशन देखें
-लॉगिन करने के बाद ‘IMEI Search’ पर क्लिक कर दें।
-IMEI नंबर डालकर फोन की लोकेशन को दर्ज कर लें।
स्टेप 6- फोन को करें ब्लॉक
-फोन को गलत यूज होने से बचाने के लिए आप ‘Block Stolen/Lost Mobile’ बटन पर क्लिक कर दें।
-फिर आप कारण चुनें और ‘Block’ पर टैप कर लें।

उसके बाद आपका फोन ब्लॉक हो जायेगा और फिर कोई उसे यूज भी नहीं कर पायेगा।
बता दें, आप चाहें तो अपने फोन को बाद में भी उसी पोर्टल से अनब्लॉक भी कर दें। ऐसा आप फोन के मिलने के बाद कर सकते हैं।