Airtel New Prepaid Recharge Plan: Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 189 रुपये है। Airtel अब तो BSNL और Jio को टक्कर देने वाली है। Airtel के इस न्यू प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें कई सारे बेनीफिट मिलते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इस प्लान की घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन इस प्लान को लाइव कर दिया गया है। यूजर्स इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट और ऐप के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं।

जिन भी यूजर्स को 200 रुपये से भी कम कीमत में प्लान चाहिए उनके लिए ये बेस्ट होगा और इसें कई सारी सुविधाएं भी मिल रही हैं। Airtel के इस प्लान में आप बिना महंगे डेटा वाले प्लान को खरीदें बिना भी अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं।

Airtel का 189 रुपये कीमत वाला प्लान
Airtel के 189 रुपये वाले प्लान में 21 दिनों तक की सर्विस वैलिडीटी मिलती है। इसमें यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS भेजने की सुविधा और 1GB डेटा मिलता है। हालांकि, यह प्लान हैवी डेटा यूजर्स या फिर स्ट्रीमर्स के लिए नहीं है, बल्कि ये प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा जिनको अधिक कॉल, कभी-कभी मैसेज और थोड़ा डेटा यूज करना होता है।

यह प्लान लिमिट डेटा के लिए ही मिलेगा। यानी अगर आप डेली ब्राउज़िंग या फिर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से टॉप अप डेटा पैक लेना होगा।
200 रुपये से भी कम वाले दो प्लांस

Airtel ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें पहले वाले प्लान की कीमत 189 रुपये और दूसरे वाले प्लान की कीमत 199 रुपये है। साथ ही इनकी वैलिडीटी 28 दिनों तक की है। वैसे, 199 रुपये वाले में थोड़ी अधिक वैलिडीटी के साथ बेनीफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। मतलब की 199 रुपये वाल प्लान के साथ 10 रुपये से थोड़े अधिक वैलिडीटी पा सकते हैं।