यूजर्स के जेब पर पड़ने वाला भारी असर! Airtel और Jio अपने टैरिफ प्लान में करने जा रही बढ़ोतरी, देखें डिटेल्स

Airtel and Jio Tariff Plan: Airtel और Jio देश की सबसे टॉप टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। यह अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती हैं। लेकिनग ये कंपनियां इस बार एक बड़ा काम करने वाली है, जिससे यूजर्स को नुकसान पहुँच सकती है।

Airtel and Jio Tariff Plan
Airtel and Jio Tariff Plan

दरअसल, Airtel और रिलायंस Jio इस साल के लास्ट तक अपने टैरिफ प्लान को 10 से 12 फीसदी तक बढ़ाने का प्लान बना रही है। यह बढ़ोतरी सिर्फ कंपनी के बेसिक प्लान के लिए ही नहीं बल्कि मिड और हाई एंड यूजर के लिए भी की जाएगी। ये टेलिकॉम कंपनियां अपनी रेवेन्यू बढ़ाने की भी कोशिश कर रही ताकि वो अपने ग्राहकों को भी न खोए।

Airtel and Jio Tariff Plan
Airtel and Jio Tariff Plan

इन टॉप टेलिकॉम कंपनियों के यूजर्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 के मई में 2025 के महीने में भारत में करीब 7.4 मिलियन यूजर्स बढ़े हैं और फिर एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.08 अरब तक पहुँच गई हैं। वहीं, रिलायंस जिओ के साथ 5.5 मिलियन यूजर्स ऐड हैं और एयरटेल के साथ 1.3 मिलियन यूजर्स ऐड हैं।

Airtel and Jio Tariff Plan
Airtel and Jio Tariff Plan

ये टेलिकॉम कंपनियां 10 से 12 फीसदी तक टैरिफ को बढ़ा लेंगी लेकिन फिर बेस प्लान की कीमत को नहीं बढ़ाएंगी। बल्कि वे मिड और हाई रेंज के प्लांस में भी इजाफा कर सकती हैं। 2024 वर्ष के जुलाई महीने में अपने बेसिक प्लांस में 11 से 23 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी।

Airtel and Jio Tariff Plan
Airtel and Jio Tariff Plan

वहीं, Airtel के अनुसार, डेटा स्पीड, डेटा युसेज और डेटा स्लॉट के बेस पर कीमतों को टी कार सकती हैं। कुछ टेलिकॉम कंपनियां टियर प्राइसिंग भी ला सकती हैं। यानी यूजर्स को मिलने वाले डेटा प्लान में कमी की जा सकती हैं। यूजर इसी कीमत पर कम डेटा देकर अधिक डेटा खर्चा करा सकती हैं। एक्सपरत के मुताबिक इस बार कंपनियां डेटा स्पीड, डेटा बेस प्लान और टाइमबेस प्लान ल सकती हैं।

Leave a Comment