Amazon Prime Day 2025: Amazon Prime Day 2025 सेल में एक Smart TV ने सबसे अधिक कस्टमर को कलेक्ट किया है और इस TV का नाम Xiaomi FX Pro QLED Fire TV है और ये 55 इंच की आती है। इस TV ने खुद ही स्मार्ट टीवी की कैटेगरी में बिक्री सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की ओर से यह ख़ुलासा किया गया है की यह TV सबसे अधिक बिकने वाले टॉप-5 इलैक्ट्रोनिक्स में से बना है। साथ ही खास बात यह है की इस TV पर अभी भी छूट मिल रहा है।

Xiaomi FX Pro QLED Fire TV में हाई एन्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें 4K क्वालिटी में विजुअल्स दिखता है। इस TV का QLED पैनल बेहतरीन कलर डेप्थ, बेह्तरीन ब्राइटनेस लेवल और शॉर्प डिटेल्स के लिए सबसे हटकर हैं। इस TV में Dolby Audio और DTS-X सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर मिलता है।
बिल्ट-इन Fire TV
यह Amazon Fire TV बिल्ट-इन के साथ आता है। यानी इसमें अलग से कोई भी स्ट्रीमिंग डिवाइस लगाने की जरूरत नहीं है। इस TV में Netfix, Prime Video, Disney+Hotstar और YouTube जैसे सभी ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

मिल रहा खास छूट
यह TV Prime Day सेल में खास ऑफर के साथ आया है, इस TV की लॉन्च कीमत 49,999 रूपये थी लेकिन इस सेल में यह TV 39,999 रूपये में मिल रहा है। इस TV को अब 38,999 रूपये के डिस्काउंट कीमत में लिस्ट किया गया है। इसमें बैंक ऑफर के साथ 2000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस छूट के बाद इस TV का इफेक्टिव प्राइस 36,999 रूपये हो जाता है।