Sonos Move 2 Speaker: सोनेस की ओर से भारतीय मार्केट में नई पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च हो गई है जिसका नाम Sonos Move 2 Speaker है। चलते फिरते गाने सुनने के लिए या फिर पिकनिक पार्टी के लिए यह हाई ऑडियो क्वालटी साउंड वाला वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर स्टीरियो ऑडियो सेटअप और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्ग बैटरी लाइफ देता है। कंपनी के मुताबिक यह स्पीकर फुल चार्ज होने पर भी 24 घंटे तक गाने सुना सकता है। आइये इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं:
Sonos Move 2 Speaker
पानी-धूल और ड्रॉप रेजिस्टेंस से सुरक्षित
इस स्पीकर को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP56 रेटेड बॉडी मिली है। कंपनी का कहना है कि यह सूरज की रोशनी में भी खराब नहीं होगा। यह काफी हल्का स्पीकर है जिसे कहीं पर भी आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है और म्यूजिक के भी ले जा सकती है। कंपनी ने इसे ड्युरेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इस स्पीकर के बैटरी को भी रिमूव किया जा सकता है। इस स्पीकर में दमदार और इमर्सिव साउंड एंड एक्सपीरियंस के लिए दो ट्विटर और एक वुफर लगा हुआ है।
Sonos Move 2 Speaker
फास्ट चार्जिंग और 24 घंटे की बैटरी लाइफ
कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर एक बार फुल चार्ज होने पर 24 घंटे टाइम दे सकता है। इस स्पीकर में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप पोर्ट भी मिला है। इस स्पीकर में कंपनी में आवाज कंट्रोल करने के लिए टच स्लाइडर दिया है। इस स्पीकर में वाई-फाई ब्लूटूथ और स्टीरियो पेयरिंग जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिले है। इस स्पीकर में क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मिला है जो अमेजॉन अलेक्सा और एप्पल एयरप्लेन 2 के साथ भी काम करता है।
Sonos Move 2 Speaker
कीमत और कलर ऑप्शन
यह वायरलेस पोर्टेब्लटेबल स्पीकर तीन कलर ऑप्शन ओलिव ग्रीन ब्लैक और वाइट में लॉन्च हुआ है। इस स्पीकर की कीमत 49,999 रुपए है। यह स्पीकर कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजॉन इंडिया और अन्य ऑथराइज्ड रिटेल्स पर भी उपलब्ध है।