Realme C71 5G: स्मार्टफोन मार्केट में Realme की ओर से बजट सेगमेंट में एक नया लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसका नाम Realme C71 5G स्मार्टफोन है। कंपनी की ओर से यह फोन दो दो वैरिएन्ट- 4GB+64GB और 6GB+128GB में लॉन्च हुए हैं। इस फोन में कंपनी ने 6300 mAh की बैटरी दि है। इस फोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम है। आइए Realme C71 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं:

Realme C71 5G स्मार्टफोन की कीमत
Realme C71 5G स्मार्टफोन की 4GB रैम वाले वैरिएन्ट की कीमत 7,699 रुपये हैं और वहीं, 6GB वैरिएन्ट की कीमत 8,699 रुपये हैं। कंपनी 6GB रैम वाले वैरिएन्ट पर 700 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की टैगलाइन है जिसका नाम ‘1 Baar Charge, 2 Din Chill’ है।

Realme C71 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर
डिस्प्ले- Realme C71 5G स्मार्टफोन में 6.75 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।
प्रोसेसर- Realme C71 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Mali-G57 GPU के साथ UNISOC T7250 मिलता है। इस फोन में 4GB+6GB और 128GB स्टोरेज मिलता है।

कैमरा- Realme C71 5G स्मार्टफोन में 13MP का मेन कैमरा मिलता है और सेल्फ़ी के लिए इसमें 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में AI Eraser और Ai Clear Face जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।
बैटरी- Realme C71 5G स्मार्टफोन में पावर देनें के लिए 6300 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 6W की रिवर्स चार्जिंग मिलती है, इस फोन को एक बार फुल चार्ज हो जाने पर दो दिन तक आराम से चलाया जा सकता है।
इस फोन में कंपनी कॉल क्लैरिटी के लिए Ai नॉइज रिडक्शन 2.0 भी मिल रहा है। यह डिवाइस 300% के अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ आता है।