OnePlus Pad Lite First Sale Live: सस्ते कीमत में दमदार टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढियाँ खबर है। आज से यानी 1 अगस्त से भारतीय मार्केट में OnePlus Pad Lite की बिक्री शुरू होने जा रही है। यह टैब इस सेल में अपनी लॉन्च प्राइस से 3,000 रूपये सस्ता मिलेगा। इसे ग्राहक ऑफर्स के तहत 12,999 रूपये में खरीद सकते हैं। इस टैबलेट में 9340 mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह टैबलेट Wi-Fi और LTE दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट मिलता है। चलिए OnePlus Pad Lite की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं:

OnePlus Pad Lite की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
भारत में OnePlus Pad Lite की कीमत 6GB+128GB (Wi-Fi) वैरिएंट की शुरूआती कीमत 15,999 रूपये है। इस टैबलेट के 8GB+128GB (Wi-FI + 4G LTE) वैरिएंट की कीमत 17,999 रूपये है। ग्राहक इस टैबलेट को 2,000 रूपये के इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,000 रूपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर का लाभ उठाकर इस टैबलेट को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

कंपनी की ओर से यह टैबलेट एयरो ब्लू कलर में लॉन्च लॉन्च हुआ है। ग्राहक ऑफर के तहत इस टैबलेट को 12,999 रूपये की शुरूआती प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं। यह टैबलेट दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जायेगा। इसे ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इस टैबलेट को ग्राहक OnePlus india वेबसाइट, OnePlus स्टोर ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, Flipkart, Amazon, रिलांयन्स डिजिटल, क्रोमा, बजाज इलेक्ट्रोनिक्स, विजय सेल्स और चुनिंदा पार्टनर्स स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
OnePlus Pad Lite की फीचर्स और खासियत
इस टैबलेट में 11 इंच की HD Plus 10-बिट LCD स्क्रीन मिलती है, जो 180 Hz सैम्पलिंग रेट, 90 Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल और फ्लिकर-फ्री और लो लाइट स्टैंडर्ड के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है। इस टैबलेट में मिडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट मिला है, जो 8GB RAM और 128GB के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15.0.1 मिलता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो, इस टैबलेट में 5MP का रियर और फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। यह टैबलेट हाई रेंज ऑडियो गोल्ड स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेशन वाले क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ आता है। इस टैबलेट में Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4 और एक USB Type-C पोर्ट मिलता है। इस टैबलेट में 9340 mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।