iPhone 17 Pro Price Leak: अगर आप भी iPhone 17 Pro का इंतेजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। लिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल Apple की ओर से भारत iPhone 17 Pro पेश किया जायेगा, जिसकी कीमत 1,45,000 रूपये से शुरू हो सकती है, जो की पिछले जनरेशन से थोड़ी महंगी है।

इसकी बढ़ती कीमत का मुख्य कारण इसका बढ़ा हुआ मुख्य स्टोरेज (256GB) और बेहतरीन चिपसेट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। कम्पनी के इस मकसद से पुराने वाले मॉडल से अधिक फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है। आइये इसके कीमत और फीचर्स से संबंधित डिटेल्स को जानते हैं :
iPhone 17 Pro: कीमत (लिक)
लिक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro के भारतीय शुरूआती कीमत 1,45,000 रूपये से शुरू होकर 1,45,990 रूपये के बिच हो सकती है। वहीँ, Pro Max मॉडल 1,64,900 रूपये तक भी जा सकता है। इसके अलावा, अमेरिका की कीमत लगभग $1,45,990 रूपये तक अनुमानित है, जो की पिछले मॉडल से $50 महंगा हो सकता है। इस डिवाइस में बेस स्टोरेज दुगना यानी 256GB तक हो सकता है।
iPhone 17 Pro: फीचर्स (लिक)
iPhone 17 Pro में नया एल्युमिनियम और ग्लास मिक्स बॉडी के साथ आने वाला है। साथ ही, कम्पनी इसमें कैमरा मॉड्यूल को नया रूप दे रही है। इस डिवाइस में 6.3 इंच की 120Hz ProMotion OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो बेहतर विजिबिलिटी और स्मूद यूज का अनुभव कराएगी। इसके कैमरा में 48 MP के तीन रियर लेंस- फ़्यूजर मेंस + अल्ट्रा वाइड + टेलीफोटो (3.5X/8X जूम) और 24MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसमें नया A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज बंडल मिलता है। बैटरी की जानकारी दें तो, इसमें 4500 mAh की बैटरी और Pro Max में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है। अनुमान है की इसमें 35 घंटे तक का वीडियो प्ले बैक मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को सितंबर 2025 के पहले पहले ही सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्री ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा और 19 सितंबर से सेल शुरू हो सकती है।