Huawei Mate XTs Tri-Fold Smartphone Launched: क्या आप फोल्डेबल खरीदने की सोच रहे हैं, वो भी तीन बार मुड़ने वाले, तो हुवावे का नया स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। हुवावे कि ओर से एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन। लॉन्च हुआ है, जिसका नाम Huawei Mate XTs है। इस ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन में किरिन 9020 चिपसेट और 16GB रैम के साथ आता है।

यह डिवाइस हार्मोनीOS 5.1 पर चलता है। और इसमें 5600mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में रिफाइंड तियांगोंग डुअल-हिन्ज डिजाइन मिलती है। परंतु इसे किसी भी तरह की डस्ट या वॉटर रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन नहीं मिली है। फिन्हाल, कंपनी ने इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है, चलिए इसकी डिटेल्स को जानते हैं:
Huawei Mate XTs की कीमत है इतनी
चीन में Huawei Mate XTs की कीमत 16GB+256GB वेरिएन्ट के लिए CNY 17,999 (लगभग 2,22,300 रुपये) से शुरू होती है। इस फोन के 16GB+512GB वेरिएन्ट के लिए CNY 19,999 (लगभग 2,47,100 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएन्ट के लिए CNY 21,999 (लगभग 2,71,900 रुपये) है। यह फोल्डेबल फोन पर्पल, ब्लैक, व्हाइट और रेड जैसे कलर्स में उपलब्ध है। यह डिवाइस 5 सितंबर से हुवावे चाइना ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

टैब जैसे बड़ा 10.2 इंच की डिस्प्ले
लेटेस्ट Huawei Mate XTs में 2232×1008 px रिजोल्यूशन वाली 6.4 इंच सिंगल-मोड स्क्रीन और 2232×2048 px रिजोल्यूशन 7.9 इंच डुअल मोड डिस्प्ले मिलती है। पूरे तरह से खुलने पर, इस फोन में 2232×3184 px रिजोल्यूशन वाली 10.2 इंच की स्क्रीन मिलती है। इस डिवाइस में एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1440Hz हाई फ्रीकवेनसी PWM डिमिंग रेट के साथ LTPO OLED पैनल मिले हैं।
हैवी रैम और तगड़ा प्रोसेसर
फोन किरीन में 9020 प्रोसेसर मिलती है, जो स्टैंडर्ड 16GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह हार्मोनीOS 5.1 पर रन करता है। यह फोन M-Pen 3 स्टाइल्स के साथ काम करता है, जिसमें प्रेजेटेंशन के लिए रिमोट कंट्रोल या लेजर पॉइंट का भी काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए मिला पावरफुल कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो, इस फोन में 50MP का आउटवर्ड फेसिंग प्राइमरी कैमरा, 40MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम वाला 12MP पेरीस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। कंपनी ने बताया कि इसमें तीन कैमरा सेंसर RYYB पिक्से ल लेआउट में मिला है। जिससे सेंसिटिविटी बढ़ती है और कम रोशनी में परफ़ोर्मेंस में बेहतरीन बनती है। इस फोन के फ्रन्ट में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
फास्ट चार्जिंग के साथ मिली बड़ी बैटरी
इस फोल्डेबल फोन में 5600 mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, UWB, IR ब्लास्टर, सैटेलाइट कम्यूनिकेशन और एक USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। इसमें सेफ़्टी के लिए साइड-माउन्टेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर मिलता है।