इस शानदार iPhone की खूब हो रही बिक्री, टिम ने बोला- यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय

iPhone 16: पूरी दुनिया में iPhone सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, एक iPhone को कौन नहीं लेना चाहता, सभी का एक iPhone खरीदने का मन होता है। लेकिन वे इसके अधिक कीमत होने के वजह से इसे नहीं खरीद पाते हैं। Apple कंपनी iPhone वृद्धि के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। Apple CEO Tim Cook के मुताबिक अब तक 300 करोड़ यानी बिलियन iPhone की बिक्री हो चुकी है। कुक की ओर से यह भी न्यूज़ मिली है की वर्तमान में सबसे फेमस डिवाइस iPhone 16 है।

iPhone 16
iPhone 16

iPhone 16 की बिक्री में तगड़ी वृद्धि

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की ओर से वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। कंपनी की ओर से पिछले महीने जून तिमाही में 94 अरब डॉलर तक का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जिसके तहत साल-दर-साल 10% तक की बढ़ोतरी और iPhone 16 की बिक्री में काफी भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। CNBC को दिए गए एक इंटरव्यू में टीम कुक की ओर से खुलासा किया गया है की वर्तमान iPhone 16 सीरीज दुनिया की सबसे पॉपुलर iPhone है।

कुक ने यह भी कहा है की iPhone 16 सीरीज की ओर से iPhone 15 सीरीज के प्रदर्शन को पीछे छोर दिया गया है, जिसे कंपनी की ओर से 2023 में लॉन्च किया गया था। तीसरी तिमाही का मिला आय रिजल्ट के दौरान, एप्पल की ओर से iPhone राजस्व में 44.6 अरब डॉलर का योगदान दिया, जो की साल-दर-साल 13% तक की वृद्धि को दर्शाता है। कुक द्वारा मिली यह डिटेल्स iPhone 16 की मार्केट प्रतिशत के बारे में भी बताता है।

iPhone 16
iPhone 16

दुनिया का सबसे पॉपुलर iPhone

CNBC से बात करते हुए, कुक ने बताया की पिछले साल इसी महीने में iPhone 15 की तुलना iPhone 16 की बिक्री में ‘दस अंकों में भारी वृद्धि’ देखने को मिली है। उनके द्वारा इस वृद्धि का श्रेय वर्तमान iPhone यूजर्स के द्वारा अपग्रेड की बढ़ती संख्या को दिया गया है, साथ ही बताया गया है की iPhone 16, 16 प्लस, 16 Pro और 16 प्रो मैक्स सहित पूरी सीरीज ग्राहकों को काफी पसंद आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, “कुक ने कहा कि iPhone की बिक्री मजबूत रही है क्योंकि पिछले साल इसी समय बिक्री पर मौजूद iPhone 15 मॉडल्स की तुलना में iPhone 16 अधिक लोकप्रिय है। कुक के मुताबिक, iPhone 16 की बिक्री अपने पिछले मॉडल की तुलना में “दोहरे अंकों में” काफी मजबूती से बढ़ी है। कुक की ओर से खास तौर पर न्यू iPhone में अपग्रेड करने वाले मौजूदा iPhone यूजर्स के बीच इसके लोकप्रियता पर जोड़ दिया गया है।”

Leave a Comment