Samsung Galaxy Z Fold 7 Galaxy Z Flip 7 and Galaxy Z Flip 7 FE: क्या आपका भी मन एक फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का है लेकिन महंगे कीमत की वजह से आप खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि अब आप बिना कीमत का सोचे ही इस फोन को खरीद सकते हैं। दरअसल, Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन्स पर डिस्कॉउंट मिल रहा है।

इन सभी स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। लॉन्च इवेंट के तुरंत बाद ही सैमसंग की ओर से इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया था। फोनएरेना के रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी की तरफ से घोषणा की गयी है की इस स्मार्टफोन को पहले 48 घंटों में 2,10,000 या 2.1 प्री-आर्डर मिल चुके हैं। आइये इसके कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं:
अलग-अलग मॉडल की कीमत
भारत में Galaxy Z Flip 7 FE की शुरूआती कीमत 89,999 रूपये हैं, Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 1,09,999 रूपये हैं और Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 1,74,999 रूपये हैं। खास बात यह है की Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए कस्टमर 256GB मॉडल की कीमत पर 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को ले लेते हैं। साथ ही, इन तीनों मॉडल्स पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन की खासियत
Samsung के इस फोन में 8 इंच की डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में 6.5 इंच की फुल HD प्लस डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Elite फॉर गैलेक्सी चिपसेट मिलता है। इस फोन में की सारे AI फीचर्स का सपोर्ट मिला है। Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में ट्रिपल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें क्वाड पिक्सेल ऑटोफोकस , OIS का सपोर्ट और 85 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाला 200MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। इस फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में 4400 बैटरी और 25W चार्जिंग स्पीड मिलती है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन की खासियत
Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन में 6.9 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X मेन फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है और 4.1 इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है। इन दोनों ही पैनल्स पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें इन-हाउस 3nm एक्सीनॉस 2500 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक का स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन सेंसर वाइड एंगल लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। साथ ही इस फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन 4300 mAh बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन की खासियत

यह कंपनी का पहला नॉन प्रीमियम फोन है। इस फोन में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1-120 Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में 50MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लाइंस मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 4000 mAh की बैटरी भी मिलती है।