बस कुछ ही दिन बाद लॉन्च हो जायेंगे Samsung के ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, इतनी होगी कीमत और भारत में बुकिंग भी शुरू

Samsung Galaxy Tab S11: क्या आप भी Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज के टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह न्यूज़ आपके बहुत काम की होने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग टैबलेट की कीमतें सामने आ गयी हैं। दरअसल, सैमसंग के Galaxy Tab S11 सीरीज को पोलैंड में एक रिटेल की वेबसाइट पर देखा जा चूका है, जिससे इस अपकमिंग टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन की खबर मिल गयी है।

Samsung Galaxy Tab S11
Samsung Galaxy Tab S11

सैमसंग की ओर से अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के समय अपने नए टैबलेट को लॉन्च कर सकता है, जो की 4 सितम्बर को होने वाली है। इस सीरीज में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra शामिल होने की खबर मिल रही है। इसके साथ ही, कम्पनी की ओर से अपने नए ‘फैन एडिशन’ स्मार्टफोन से पर्दा उठ सकता है, जिसमें Samsung Galaxy S25 FE मिलने की उम्मीद है। बता दें कि सैमसंग की ओर से भारत में अपकमिंग टैबलेट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गयी है। चलिए इसके कीमत और डिटेल्स को जानते हैं:

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत (संभावित)

GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab S11 को पोलैंड में एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा जा चूका है, जिसके तहत इसकी कीमत्त सामने आ गयी है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस मॉडल के बेस Wi-Fi वेरिएंट (256GB स्टोरेज) की प्राइस PLN 4,099 (लगभग 99,000 रूपये) है। वहीँ, 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi+सेल्युलर (5G) मॉडल की प्राइस PLN 4,399 (लगभग 1,06,000 रूपये) से शुरू हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी अपने इस दोनों वैरिएंट को 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी पेश करेगी।
Samsung Galaxy Tab S11
Samsung Galaxy Tab S11
वैसे, यह आधिकारिक कीमतें नहीं हैं और साथ ही भारत में कीमतें अलग भी हो सकती हैं।दूसरी तरफ, Samsung Galaxy Tab S11 Ultra स्मार्टफोन को देश में दूसरे ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अल्ट्रा मॉडल की प्राइस Wi-Fi कनेक्टिविटी वाले 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत PLN 6,299 (करीब 1,52,000 रूपये) से शुरू होगी। अच्छी बात यह है की ये 5G कनेक्टिविटी वाले 256GB स्टोरेज मॉडल की प्राइस 256GB स्टोरेज वाले हाई-फाई मॉडल के सामान होगी। यह टैबलेट सिल्वर कलर में पेश हो सकता है।
Samsung Galaxy Tab S11 और Samsung Galaxy Tab S11 Ultra दोनों को ही अपकमिंग गैलेक्सी इवेंट के समय लॉन्च होने की उम्मीद है। कम्पनी की ओर से हाल ही घोषणा की गई थी कि 4 सितंबर को लॉन्च इवेंट होगा। साथ ही, दक्षिण कोरियाई टेक कम्पनी इस इवेंट के समय Galaxy S25 FE से भी पर्दा उठा सकती है।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

वैसे, रिपोर्ट में इन दोनों ही टैबलेट की स्पेसिफिकेशन का जिक्र नहीं किया गया है, परन्तु एक रिटेलर वेबसाइट पर Samsung Galaxy Tab S11 Ultra स्मार्टफोन के कुछ जरुरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है। सैमसंग के इस कथित फ्लैगशिप टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 9400+ प्रोसेसर, 16GB RAM और 1TB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है।
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2960×1848 px रिजॉल्यूशन वाले 14.6 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है। इस टैबलेट में सेफ्टी के लिए इन-डिस्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab S11 Ultra टैब में डुअल बैंड Wi-Fi 6, एक SD कार्ड स्लॉट और एक USB Type-C पोर्ट होगा। इस डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, एक जायरोस्कोप, एक हॉल सेंसर और एक एम्बिएंट लाइट जैसे सेंसर शामिल हो सकते हैं। इस डिवाइस में S-Pen स्टायलस के लिए भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy Tab S11
Samsung Galaxy Tab S11
फोटोग्राफी के लिए, इस अपकमिंग फोन में 13MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही, इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने की उम्मीद है। इसके पीछे के कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट मिल सकते हैं। इस टैब में 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड वाले 11,600 mAh की बैटरी मिल सकती है। कथित तौर पर इस टैब का डाइमेंशन 327x209x5.1 mm और इसका वजन लगभग 692 ग्राम होगा।

Leave a Comment