धूम मचाने आ रहे ये 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, लिस्ट में iPhone, OnePlus भी शामिल

Upcoming Flagship Smartphones 2025: इस साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में कई ब्रैंड स्मार्टफोन कंपनियां धमाल मचाने को तैयार हैं और एक के बाद एक स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में OnePlus, Xiaomi, iQOO, Realme और Oppo अपने नए फ्लैगशिप के साथ सुपर-हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में आने को रेडी हैं। इनमें 2K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite 2 चिप, 7000mAh तक की बैटरी और 200MP पेरिस्कोप कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे नेक्स्ट लेवल तक पहुचायेंगे।

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

 

iPhone 17 Series

Apple सितंबर माह में अपनी iPhone सीरीज के iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होने की तैयारी में हैं। इन नए मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले, A19/A19 Pro चिपसेट, बड़े कैमरा अपग्रेड्स और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

OnePlus15

OnePlus15 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, 6.8 इंच की 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले (165Hz), ट्रिपल 50MP कैमरा, 7,000 mAh की बैटरी और 100W+50W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस नए मॉडल की Moon Rock Black कलर इस फोन की खासियत होगी।

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

iQOO 15

वीवो से रिलेटेड iQOO ब्रैंड के फोन में 6.85 इंच की 2K LTPO OLED स्क्रीन के साथ Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जायेगा। इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट, 7,000 mAh की बैटरी और गेमिंग-ऑप्टिमाइज्ड ट्रिपल कैमरा इस फोन को पावर-हाउस बना देंगे।

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

Xiaomi 16 Series

Xiaomi 16 Series फोन में 16, 16 Pro, Pro MIni और Ultra मॉडल्स शामिल होंगे। इन फोन्स में iPhone 17 जैसी डिजाइन, Snapdragon 8 Elite 2, 6,800-7,500mAh की दमदार बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा मिल सकती है।

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

Oppo Find X9 Series

Oppo के Find X9 Ultra फोन में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर और 200MP पेरिस्कोप कैमरा (10x जूम) मिलने की संभावना है। और सभी मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9500 और 1.5K डिस्प्ले ऑफर किये जायेंगे। यह मॉडल्स कैमरा गेम में दमदार चैलेन्ज देने वाली हैं।

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

Realme GT 8 Series

Upcoming Flagship Smartphones 2025
Upcoming Flagship Smartphones 2025

न्यू Realme GT 8 और GT 8 Pro मॉडल्स अक्टूबर 2025 में लॉन्च होंगे। इन फोन्स में 2K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite 2, 200MP पेरिस्कोप कैमरा और 7000 mAh की बैटरी इन मॉडल्स को अल्ट्रा-प्रीमियम बनाएंगे। वहीँ, GT 8 Pro में हाई-हैप्टिक्स, मेटल फ़्रेम और स्पीकर भी मिलेंगे।

Leave a Comment