Amazon Sale में मिल रहा स्मार्टफोन Free जीतने का खास मौका, Flipkart की सस्ती डील भी हो गई रिवील

Amazon Sale vs Flipkart Deal: यूजर्स को Amazon Great India Festival 2025 सेल से पहले प्रीडिक्ट एंड विन ऑफ के जरिए बम्पर प्राइज़ जीतने का मौका मिल रहा है। साथ ही, Flipkart Big Billion Days 2025 सेल की डील रिवील हो गई है।

Amazon Sale vs Flipkart Deal
Amazon Sale vs Flipkart Deal

इन दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर मेगा सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। प्रीडिक्ट एंड विन कंटेस्टेंट 4 सितंबर से शुरू हुआ है और यह 15 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर के जरिए Amazon ऐप पर डेली एक प्रोडक्ट शो होगा, जिसके प्राइज को प्रीडिक्ट करना होगा। इसके प्राइस सेल शुरू होने पर रिवील होगा। यदि रिवील प्राइज़ यूजर के प्रीडिक्ट प्राइज़ से मैच हुआ तो फिर आप प्राइज़ के हकदार हो जाएंगे। इसके अलावा, Flipkart Big Billion Days 2025 की डील भी रिवील हो गई हैं।

Amazon सेल में क्या-क्या ऑफर मिलेगा?

Amazon Great India Festival सेल 23 सितंबर से आम लोगों के लिए शुरू होगी, 24 घंटे पहले प्राइम यूजर्स को एक्सेस मिलेगा। इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंसटेंट छूट भी अलग से मिलेगा। साथ ही डेली रात को 8 बजे नई डील, ब्लाकबस्टर डील, ट्रेंडिंग डील, एक्सचेंज में ब्लाकबस्टर और टॉप 100 डील भी मिलेंगी। मोबाइल एक्सेसरी पर 40 फीसदी तक की छूट, होम एंड किचन एप्लायन्स पर 80 फीसदी की छूट, इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और एक्सेसरी 80 फीसदी की छूट मिलेगी। साथ ही फैशन ब्यूटी पर 50 से 80 और डेली जरूरतों की चीजों पर 70 फीसदी की छूट मिलेगी।

Amazon Sale vs Flipkart Deal
Amazon Sale vs Flipkart Deal

Flipkart Big Billion Days Sale में खास ऑफर

Flipkart 23 सितंबर बिग बिलियन डेज सेल लेकर आ रहा है। Flipkart की मोबाइल ऐप पर डील भी रिविल हो गई हैं। इस डील जोन में डब्ल डिस्काउंट, लॉअेस्ट प्राइज़ लाइव, टिक टैक डील, त्यौहार ड्रॉप्स, फेस्टिव रश ऑवर ऑफर किये गए हैं, जिनपर से 23 सितंबर को पर्दा उठ जाएगा। अपकमिंग टॉप डील में iPhone 16, 55 इंच के सोनी के स्मार्ट TV और सैमसंग गैलेक्सी के कम कीमत वाले लैपटॉप, OnePlus Buds 3 बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध होंगे।

Leave a Comment