Infinix Hot 60 Pro+: Infinix जल्द ही अब वैश्विक बाजारों में अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Infinix Hot 60 Pro+ है। कंपनी इस फोन को 25 जुलाई को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च करेगी।
Infinix Hot 60 Pro+
साथ ही 25 जुलाई को यह फोन फिलिपींस में भी लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च हो चुका है। इस फोन की डिजाइन और फीचर्स वैश्विक वेरिएंट नाइजीरिया वेरिएंट के जैसे ही होगा। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि यह फ़ोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं। वैसे 11 जुलाई को भारत में Hot 60 Pro मॉडल लॉन्च हुआ था।
Infinix Hot 60 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 60 Pro+ में रियर पैनल के ऊपर बाईं और एक वर्टीकल पिल शेप्ड कैमरा मॉडल मिलेगा। इसके कैमरा के बगल में एक लम्बा लेद फ्लैश यूनिट मिला है। यह स्मार्टफोन नाइजीरिया में कोरल टाइड्स, मोको साइबर ग्रीन, स्लिक ब्लैक, सोनिक येलो और टाइटेनियम सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें Octa-core MediaTek Helio G200 प्रोसेसर से लैस होगा।
Infinix Hot 60 Pro+
फोटोग्रॉफी के लिए इस फोन में OIS सपोर्ट वाला 50 का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और इसके फ्रंट में 13MP कैमरा मिलेगा। इस फोन में IP68 रेटिंग भी मिलेगी।
Infinix Hot 60 Pro+
यह स्मार्टफोन 5160 mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में Type-C पोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल नैनो सिम, 4G, Wi-Fi, GPS, NFC का सपोर्ट मिलता है।